लखनऊ। बहुप्रतीक्षित ओपन शूटिंग चैंपियनशिप लखनऊ – 2025 का भव्य शुभारंभ सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल, सुशांत गोल्फ सिटी में हुआ। उद्घाटन समारोह की शोभा मेजर जनरल सीजे जयचंद्रन ने बढ़ाई।
यह आयोजन शौर्य शूटिंग अकादमी, टॉपशॉट शूटिंग अकादमी और श्रीराम शूटिंग रेंज – लखनऊ की त्रिस्तरीय साझेदारी का एक प्रेरणादायक उदाहरण है। 24 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ से मान्यता प्राप्त है।
मेजर जनरल जयचंद्रन ने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को खेल की मर्यादा और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन की एक अहम विशेषता इसकी समावेशिता है—पैरा निशानेबाजों के लिए रियायती पंजीकरण शुल्क और लिटिल चैंप्स के लिए विशेष मान्यता दी जा रही है, जिससे भविष्य की प्रतिभाओं को प्रेरणा और अवसर दोनों मिलें।
शौर्य शूटिंग अकादमी के संस्थापक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा लक्ष्य लखनऊ को शूटिंग के मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र बनाना है। यह चैंपियनशिप युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना जागृत करेगी।
सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक कर्नल पीके चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ एक स्पर्धा नहीं, बल्कि एकता, प्रतिभा और खेल के प्रति समर्पण का उत्सव है।