मेकर्स का मास्टरस्ट्रोक : ‘वॉर 2’ को मिलेगी लंबी आईमैक्स विंडो

1
77
@yrf

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 चर्चा में है। मूवी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है। फैंस को इस एक्शन मूवी का बेसब्री से इंतजार है। कल वॉर 2 का न्यू पोस्टर रिलीज हुआ था जिसने फैंस की बेताबी को और भी बढ़ा दिया।

अब वॉर 2 को लेकर नई अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने आईमैक्स के साथ एक सौदा किया है। वॉर 2 को लेकर मेकर्स ने बड़ा प्लान किया है जिससे इसके हिट होने के चांस बढ़ गए हैं।

वॉर 2 की रिलीज को लेकर मेकर्स ने नया प्लान किया है। रिपोर्ट के अनुसार निर्माताओं ने आईमैक्स के साथ डीलिंग की है। जिसमें फिल्म ने अगली कॉन्ज्यूरिंग फिल्म की रिलीज तक आईमैक्स के सभी स्क्रीन पर चलने का डील कर लिया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी, भारतीय प्रवासियों के लिए अधिकांश संपत्तियां आईमैक्स संपत्तियों पर वॉर 2 को प्राथमिकता दे रही हैं, “घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्र ने इसका खुलासा किया। यानि उस हफ्ते वॉर 2 के अलावा आइमैक्स और कोई मूवी नहीं लगाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वॉर 2 देख सकें और लोगों तक इसकी रीच पहुंच सके।

सूत्र ने आगे बताया कि वाईआरएफ ने आईमैक्स से लगभग 2 हफ्ते की ये डील की है और इसी के साथ अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म को इस तरह से रिलीज करने के लिए प्रदर्शकों के साथ बातचीत कर रहा है कि वॉर 2 दुनिया भर के दर्शकों तक हाई क्वालिटी वाले सिनेमाई अनुभव के साथ पहुंचे।

भारत में लगभग 33 आईमैक्स स्क्रीन हैं, और इससे फिल्में ज्यादा से ज्यादा बिजनेस करती हैं। बताते चले कि वॉर 2, 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़े : 14 अगस्त को थिएटरों मे: ‘वॉर 2’ के नए पोस्टर्स जारी, आईमैक्स में भी रिलीज

ये भी पढ़े : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर-2’ का टीजर रिलीज : एक्शन का नया स्तर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here