क्रू’ सीक्वल की खबरों पर मेकर्स का बयान – अभी नहीं है कोई प्लान

0
97
साभार : गूगल

बीते कुछ दिनों से करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन अभिनीत ‘क्रू’ के सीक्वल को लेकर तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। इन खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ‘क्रू’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

इन चर्चाओं के बीच अब क्रू के मेकर्स और निर्माता रिया कपूर की ओर से सीक्वल को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। मेकर्स की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में रिया और उनके प्रोडक्शन हाउस अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क ने बताया कि ‘क्रू’ 2 या उनकी अन्य फिल्मों के बारे में कोई भी खबर समय आने पर साझा की जाएगी।

बयान में कहा गया, ‘हम क्रू को दुनिया भर में मिल रहे प्यार, जिज्ञासा और प्रशंसा के लिए आभारी हैं। अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क की ओर से, हम करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन को उनके अभिनय को मिल रही पहचान और नॉमिनेशन के लिए हार्दिक बधाई देते हैं।

AKFCN Pvt. Ltd. (@akfcnetwork)

भविष्य में क्या होगा, फिल्म के अगले पार्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी, जिसमें क्रू की दुनिया आगे कहां जाएगी और आगे क्या कहानियां आएंगी। इस बारे में AKFCN द्वारा उचित समय पर साझा किया जाएगा, जब समय और कहानियां तैयार होंगी।’

मेकर्स द्वारा जारी किए गए इस बयान से साफ है कि फिलहाल ‘क्रू’ के सीक्वल या अगले पार्ट को लेकर अभी कोई प्लानिंग नहीं है। सामने आ रहीं खबरें महज अफवाह हैं। ‘क्रू’ की बात करें तो राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी।

यह फिल्म तीन एयर होस्टेस की कहानी है जो सोने की तस्करी के धंधे में शामिल हो जाती हैं। फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन प्रमुख भूमिका में हैं। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ, और कपिल शर्मा ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

ये भी पढ़े : श्रद्धा का ऐलान, छोटी स्त्री होगी थिएटर में रिलीज, बच्चों के लिए जबरदस्त गिफ्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here