मालवीय ने आधुनिक शिक्षा को आगे बढ़ाने में निभाई अहम भूमिका

0
233

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने यहां कुर्सी रोड स्थित प्रान्तीय कार्यालय में पार्टी के संस्थापक सदस्य पण्डित मदन मोहन मालवीय की मनायी गयी जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि पण्डित मदन मोहन मालवीय ने आधुनिक शिक्षा को आगे बढ़ाने में अह्म भूमिका निभायी।

हिन्दू महासभा ने पार्टी के संस्थापक सदस्य मदन मोहन मालवीय की मनायी जयन्ती

जयन्ती समारोह में प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थ दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष,चंद्रमौली शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता बाबा महादेव, प्रदेश प्रचार मंत्री सुनील सिंह, बाराबंकी जिला अध्यक्ष शिवम वर्मा, जितेंद्र दुबे मीडिया प्रभारी लखनऊ, महिला जिला अध्यक्ष लखनऊ सरिता यादव, विधिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश विशेष सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव, शिवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश मंत्री सहित कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : हिन्दू महासभा के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की जयन्ती कल

इससे पहले जयन्ती समारोह का शुभारम्भ पण्डित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुप एवं माल्यार्पण अर्पित कर किया गया। जयन्ती समारोह में अन्य मौजूद वक्ताओं ने पण्डित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाष डालते हुये कहा कि महामना के रूप में जाने जाने वाले मालवीय जी न सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे बल्कि एक षिक्षाविद् थे।

जिसका परिणाम उनके द्वारा स्थापित हिन्दू विष्वविद्यालय आपके सामने है। बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के तीसरे कुलपति थे। उन्होंने करीब 20 साल तक कुलपति के रूप में अपनी सेवा दी।

इसके बाद उन्होंने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को कुलपति का पद संभालने की सिफारिश की। शुरुआत में तो वह नहीं माने लेकिन बाद में उन्होंने अपनी सहमति दी। इसके तुरंत बाद महामना ने अपना त्याग पत्र तत्कालीन विश्वविद्यालय के परिषद को भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here