लखनऊ। योग विद्या के प्रसार में विशेष व उत्कृष्ट कार्य के लिए लखनऊ की योगिनी मालविका बाजपेयी को सुकरात सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा नेपाल टूरिज्म बोर्ड के साथ काठमांडू में आयोजित समारोह मे अंतरराष्ट्रीय गौरव सम्मान प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
इसी के साथ योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड काउंसिल की संस्थापक मालविका बाजपेयी को सुकरात यूनिवर्सिटी की ओर से मानद डाक्टरेट की उपाधि भी प्रदान की गई।
मालविका बाजपेयी को ये सम्मान देने की विशेष वजह योग विद्या के माध्यम से देश के विभिन्न कोनों में स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूक करने के साथ, युवाओं में विशेष रूप से बच्चों को योग से जोड़ने के लिए नए-नए आयाम लाना है।
उन्होंने विशेष रूप से योगासन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूल के बच्चों को जोड़ा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। यहीं नहीं उन्होंने लेखन के माध्यम से योगासन का प्रचार विभिन्न संचार माध्यम विशेषकर प्रिट व इलेक्ट्रानिक मीडिया, रेडियो व सोशल मीडिया पर किया।
इसी के साथ योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के माध्यम से योग के क्षेत्र में अर्जित लोगों की उपलब्धियों को भी संकलित करने का कार्य किया।
मालविका बाजपेयी की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी सहित पवन सिंह चौहान (एमएलसी सीतापुर व जिला लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष), योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड काउंसिल के संस्थापक व सीईओ आचार्य श्री डा. यश पाराशर,
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द शेखर सिंह, जिला लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन सुधीर हलवासिया ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल अधिकारियों व खिलाड़ियों ने किया योग
इस अवसर पर सुकरात सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश वर्मा ने बताया कि नेपाल टूरिज्म बोर्ड के साथ काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह में दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सामाजिक संगठनों में काम करने वाले लोगों से चयनित करते हुए विभिन्न श्रेणियों में एक महिला एवं पुरुष को सम्मानित किया गया।