ममता व प्रेक्षा की जोड़ी ने जीता महिला युगल आईडीएएस खिताब

0
32
Vikram a rajapure & anand agarwal Men's double IDAS

लखनऊ। पीसीडीए (ओ) पुणे की ममता जी. और सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे की प्रेक्षा जैन की जोड़ी ने 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल आईडीएएस खिताब जीता। सूर्या खेल परिसर, करियप्पा रोड, कैंट, लखनऊ में आयोजित टूर्नामेंट के महिला युगल आईडीएएस फाइनल में ममता जी. व प्रेक्षा जैन की जोड़ी ने अभिनीत ढिल्लन व एस.संगीता को सीधे गेम में 21-11, 21-14 से हराया।

11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट

वहीं पुरुष युगल खेल कोटा में पीसीडीए आर्मी लखनऊ के अजय कुमार व शैलेंद्र पावा और महिला युगल ओपन में पीसीडीए आर्मी लखनऊ की मधु ज्ञानचंदानी व पूनम यादव ने फाइनल में जगह पक्की की।

पुरुष युगल आईडीएएएस सेमीफाइनल में पीसीडीए –आर्मी-पुणे के विक्रम ए.राजापुरे व सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे के आनंद अग्रवाल ने सीडीए सिकंदराबाद के डा.श्रीनिवास रेड्डी व टी.रामा मूर्ति को 21-13, 21-12 से हराया। पुरुष एकल आईडीएएस सेमीफाइनल में, पीसीडीए –आर्मी-पुणे के विक्रम ए.राजापुरे ने सीडीए आरटीसी एनएडीएफएम, पुणे के दक्ष जैन को 21-17, 21-17 से और सीडीए चेन्नई के डा.धनशेखर रथिनाम ने सीडीए सिकंदराबाद के टी.रामा मूर्ति को 21-19, 22-20 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला एकल आईडीएएस सेमीफाइनल में पीसीडीए (ओ) पुणे की ममता जी. ने सीडीए चेन्नई की एस.संगीता को 22-20, 21-16 से हराया, जबकि प्रेक्षा जैन ने पीसीडीए नेवी मुंबई की अमूल्या को 21-6, 21-9 से मात दी।

पीसीडीए आर्मी लखनऊ की अजय कुमार और शैलेंद्र पावा की जोड़ी ने पुरुष युगल खेल कोटा सेमीफाइनल में रवि राज शर्मा व सुमित कुमार के खिलाफ 18-21, 21-10, 21-19 के स्कोर से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला युगल ओपन सेमीफाइनल में पीसीडीए आर्मी लखनऊ की मधु ज्ञानचंदानी व पूनम यादव ने पूनम एस.मुले व श्वेता नायडू को 18-21, 21-16, 21-13 से हराया।

पुरुष एकल खेल कोटा सेमीफाइनल में, पीसीडीए आर्मी पुणे के शीर्ष वरीय रवि राज शर्मा ने पीसीडीए आर्मी लखनऊ के शैलेंद्र पावा को 21-10, 21-9 से और सीडीए चेन्नई के मिधिलेश सुंदर ने पीसीडीए आर्मी लखनऊ के अजय कुमार को 21-7, 21-13 से पराजित किया।

महिला एकल खेल कोटा सेमीफाइनल में पीसीडीए आर्मी पुणे की शीर्ष वरीय नीलम पांडा ने पीसीडीए – आर एंड डी नई दिल्ली की इंदु सारस्वत को 21-21, 21-10 से और सीडीए आर्मी मेरठ की दूसरी वरीय रूचिका पटवाल ने पीसीडीए नेवी मुंबई की एनी डेविड को 21-10, 21-9 से मात दी।

पुरुष एकल ओपन सेमीफाइनल में, पीसीडीए एएफ नई दिल्ली के शीर्ष वरीय सोमवीर सिंह और पीसीडीए आर्मी पुणे के दीक्षित चौधरी जीते। दूसरी ओर महिला एकल ओपन सेमीफाइनल में, सीडीए जबलपुर की शीर्ष वरीय दीक्षा मीना और सीडीए गुवाहाटी की रेशमा ने जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें : विक्रम ए.राजापुरे और आनंद अग्रवाल पुरुष एकल आईडीएएस के क्वार्टर फाइनल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here