मानस सिंह, धनन्या कोडकानी, अथर्व सिंह व जिया यादव ने जीते दोहरे स्वर्ण

0
78

लखनऊ। उत्तर प्रदेश तैराकी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 38वीं सब-जूनियर और 53वीं जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य तैराकी चैंपियनशिप-2024 के पहले दिन 12 नये मीट रिकार्ड बने।

वहीं अयोध्या के मानस सिंह, अंबेडकरनगर की धनन्या कोडकानी अमेठी के अथर्व सिंह व झांसी की जिया यादव ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते।

38वीं सब-जूनियर और 53वीं जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य तैराकी चैंपियनशिप-2024

भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र (साई लखनऊ), सरोजनीनगर लखनऊ के तरणताल में आयोजित चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर के निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज में स्पोर्ट्स प्रमोशनल बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर आलोक धवन (सीएसआईआर के पूर्व निदेशक) ने किया।

दिव्या चौहान ने बालिका 100 मी. बैक स्ट्रोक के ग्रुप 3 में 01.32.60 के समय के साथ नया मीट रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता। इस वर्ग में साई लखनऊ की परी तिवारी ने रजत व बरेली की अनुश्री करमाकर ने कांस्य पदक जीता।

इसके बाद बालिका 50 मी.फ्री स्टाइल के ग्रुप 3 में गाजियाबाद की श्रीजा सिंह ने 00.34.80 के समय के साथ नया मीट रिकार्ड बनाया। वहीं इस वर्ग में दूसरे स्थान पर रही दिव्या चौहान ने 00.35.06 के समय के साथ पिछले प्रदर्शन में सुधार करते हुए मीट रिकार्ड बनाया।

वहीं बालक 50 मी.फ्री स्टाइल के ग्रुप 4 में अयोध्या के मानस सिंह ने 00.34.75 के समय के साथ पहले व बुलंदशहर के नक्षत्र सिंह ने 00.35.00 के समय के साथ नये मीट रिकार्ड बनाए। इस वर्ग में पीलीभीत के दक्ष पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे।

इसके बाद बालक 200 मी.आईएम के ग्रुप 4 में मानस सिंह ने 03.15.90 के समय के साथ पहले व नक्षत्र सिंह ने 03.21.48 के समय के साथ नये मीट रिकार्ड बनाए।

बालक 100 मी.बैक स्ट्रोक के ग्रुप 3 में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के राज यादव ने 01.19.44 के समय के साथ, बालक 100 मी.बैक स्ट्रोक के ग्रुप 1 गौतमबुद्ध नगर के वेदांत चंद्रा ने 01.03.25 के समय के साथ और बालिका 100 मी.बैक स्ट्रोक में झांसी की जिया यादव 01.08.41 के समय के साथ नए मीट रिकार्ड बनाते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।

पहले दिन हुई विभिन्न स्पर्धाओं में अंबेडकरनगर की धनन्या कोडकानी ने बालिका ग्रुप 1 के 100 मी.बैक स्ट्रोक में और 200 मी.आईएम में, अमेठी के अथर्व सिंह ने बालक ग्रुप टू 800 मी.फ्री स्टाइल व 50 मी.फ्री स्टाइल और झांसी की जिया यादव ने बालिका ग्रुप टू के 50 मी.फ्री स्टाइल व 100 मी.बैक स्ट्रोक के ग्रुप में स्वर्ण जीते।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश सब जूनियर व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 13 जुलाई से

इसके अलावा गौतमबुद्धनगर के क्षितिज गोयल, नव्या सिंह, डोरोथी रविकांत, शिवांश मिश्रा, शायला, अन्वी लाथियान, भदोही के शिवकांत निषाद, गोरखपुर के अभिषेक कनौजिया,

सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के अविनाश निषाद, साई लखनऊ की सांची तिवारी, बुलंदशहर की आरोही, बरेली के गौतम शाह, लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल की शीतल निषाद, कुशीनगर के अभिषेक चौहान को भी स्वर्णिम सफलता हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here