मानव सुथार ने ऑस्ट्रेलिया ए को किया परेशान, फर्स्ट क्लास में 100वां विकेट पूरे

0
141
Tanuj Pandey/UPCA

लखनऊ। भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया।

इकाना स्टेडियम की पिच पर सुथार ने पहली पारी में पांच विकेट झटकते हुए कंगारू बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और चयनकर्ताओं को अपने हुनर का दोबारा अहसास कराया।

सुथार ने ऑस्ट्रेलिया के अहम बल्लेबाजों में ऑलिवर पिक, कूपर कॉनली और विकेटकीपर जॉश फिलिपे को पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उनके इस शानदार स्पेल ने कंगारू बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया।

राजस्थान की घरेलू टीम से खेलने वाले सुथार अब भारतीय क्रिकेट में तेजी से पहचान बना रहे हैं। उन्होंने अभी तक 14 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 24.44 के औसत से 65 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी से काफी मिलता-जुलता माना जाता है।

पिछले साल एशिया कप से पहले अलूर कैंप में भी उन्होंने भारतीय सीनियर बल्लेबाजों को अपनी स्पिन से खासा परेशान किया था। इसी साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस से डेब्यू करते हुए हालांकि उन्हें केवल एक मैच का ही मौका मिला।

अंडर-19 और इंडिया-ए टीम का हिस्सा रह चुके मानव सुथार लिस्ट-ए क्रिकेट में 15 विकेट और टी-20 क्रिकेट में अब तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। छोटे से करियर में ही उन्होंने यह साबित कर दिया है कि आने वाले समय में वह भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : ध्रुव जुरैल को इंडिया-ए की कप्तानी, श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज सीरीज पर करेंगे फोकस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here