सरोजनीनगर : लगातार जारी रहेगा विकासपरक गतिविधियों का सिलसिला : डॉ राजेश्वर सिंह

0
77

लखनऊ। डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर को प्रगति के नए क्षितिज पर पहुंचाया है। उनके सेवाभाव, संवेदनशीलता, सामर्थ्य और संकल्पों से सरोजनीनगर के अंतिम पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति का विकास हो रहा है। सरोजनीनगर में नित प्रतिदिन ​विकास के अनेकों कार्य किए जाते हैं जिसका सीधा लाभ जनता को मिलता है।

कार्यक्रम 1 – पूरा हुआ मानसिक मंदित महिलाओं से किया वादा

डॉ. राजेश्वर सिंह अपने वचन के प्रति पू​री निष्ठा से समर्पित व प्रतिबद्ध रहते हैं। ‘कंबल वितरण महाभियान’ के माध्यम से जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा रही है। 21 दिसंबर को डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘उम्मीद संस्था’ द्वारा लोनहा में संचालित ‘मातृछाया आश्रय स्थल’ में रहने वाली मानसिक मंदित महिलाओं को कंबल उपलब्ध कराए थे और उन्हें राशन, साउंड सिस्टम व साड़ियों समेत हर सुविधा संसाधन उपलब्ध कराने का वादा किया था।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूरा किया ​वादा, मानसिक मंदित महिलाओं को भिजवाएं राशन, साउंड सिस्टम व साड़ियां

सरोजनीनगर विधायक ने दो दिन के भीतर ही अपने वादे को पूरा करते हुए शनिवार को ‘मातृछाया आश्रय स्थल’ में डॉ. राजेश्वर सिंह ने राशन, साउंड सिस्टम व साड़ियां पहुंचवाई। सुविधा-संसाधन पाकर महिलाएं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने विधायक को ढेर सारा आशीर्वाद और स्नेह दिया।

कार्यक्रम 2 – वृद्धजनों को बांटे गए कंबल

शनिवार को हिंदनगर बाराबिरवा स्थित आदर्श कुष्ठ आश्रम में विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की और से वृद्धजनों को कंबल वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित वृद्धजनों को एक-एक कर कंबल बांटा गया, उपस्थित लोगों ने बेहद शालीनता और पंक्तिबद्ध होकर कंबल प्राप्त किया और विधायक की जमकर प्रशंसा की।

‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ : 4,000 निराश्रितों और असहायों को मिल रहा ताजा व पौष्टिक भोजन

इस दौरान लखनऊ भाजपा महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, कौशलेन्द्र द्विवेदी, केएन सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम 3 – ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से जारी है भोजन वितरण

‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ सरोजनीनगर की नई पहचान बन चुका है। इसके अंतर्गत लोकबंधु चिकित्सालय तथा पराग चौराहा, आशियाना निकट विधायक कार्यालय पर प्रतिदिन 4,000 निराश्रितों और असहायों को सुबह- शाम स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन का वितरण किया जाता है।

ठंड से बचाव के लिए वृद्धजनों और जरुरतमंदों के लिए निरंतर जारी है ‘कंबल वितरण महाभियान’

शनिवार को भी प्रतिदिन की भांति लोकबंधु चिकित्सालय परिसर तथा पराग चौराहा, आशियाना निकट विधायक कार्यालय पर स्वादिष्ट, पौष्टिक और ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया। डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि सरोजनीनगर में हर असहाय, हर जरुरतमंद को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए पूज्य माँ तारा सिंह जी की प्रेरणा से ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ अनवरत संचालित है।

ये भी पढ़ें : मां श्री विंध्यवासिनी इंटर स्कूल की 25-08, 25-14 से जीत

सरोजनीनगर के युवा खिलाड़ियों को पहचान, अवसर और सुविधा-संसाधन उपलब्ध कराने के लिए ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ के अंतर्गत हुए बॉलीवॉल, क्रिकेट और फुटबॉल के टूर्नामेंट्स में हजारों की संख्या में युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

सरोजनीनगर इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल : स्टेला मैरिस इंटर कॉलेज की अगले चरण में इंट्री

चौथे चरण में चल रहे ‘सरोजनीनगर इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप’ के लीग मैचों में शनिवार को दो मैच हुए। पहला मैच स्टेला मैरिस इंटर कॉलेज और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें स्टेला मैरिस ने दो सेटों के मैच को 25-08, 25-08 से जीत दर्ज कराई।

आज का दूसरा मैच एसकेडी एकेडमी II बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच खेला जाना था लेकिन जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा समय पर रिपोर्ट नहीं कर पाने के कारण एसकेडी एकेडमी को वॉकओवर मिल गया। सभी टीमों को वॉलीबॉल और ट्रॉफी दी गई तथा सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here