14वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में यूपी के कई खिलाड़ी सेमीफाइनल में

0
57

14वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वियतनाम के एम्बेसडर नुएन तंग है द्वारा किया गया इस अवसर पर फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष वोवीनाम एशियाई फेडरेशन के महासचिव प्रवीण गर्ग, साउथ एशिया फेडरेशन अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सहाय, संगठन राष्ट्रीय महासचिव शंकर महाबली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में विभिन्न 27 प्रदेशो से किड्स, सब जूनियर ,जूनियर व सीनियर आयु वर्ग में 6 साल से लगभग 35 वर्ष आयु के लगभग 700 खिलाड़ी विभिन्न 56 भार वर्गो में फाइट मुकाबले और प्रदर्शनकारी विधाओं में प्रतिभाग करेंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने वोवीनाम मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया।

शुभारंभ के अवसर पर शुभारंभ को संबोधित करते हुए एम्बेसडर ने कहा कि भारत देश में इतनी बड़ी संख्या में वियतनामी मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों की 14वीं प्रतियोगिता का आयोजन देखकर मैं अभिभूत हूं।

बुधवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल मुकाबले तक अपना स्थान बना चुके हैं। जिसमें सब जूनियर वर्ग 44 किलोग्राम भार वर्ग में निखिल रावत लकी सिंह गौतम, आराध्या यादव, आराध्या सिंह, मानस यादव कृष्णा नगर विवेक राय और आराध्या ने फाइनल मुकाबले में जोर-आजमाइश करेंगे।

ये भी पढ़ें : 14वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए यूपी तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here