होली : चौक बरात में घोड़ों एवं ऊँटों पर सवार होकर निकला मदमस्त होरियारों की टोली

0
225

लखनऊ के ऐतिहासिक स्थल चौक में इस वर्ष भी परम्परागत ने अपनी महक से लखनऊ की जमीं को सराबोर कर दिया। विगत 69 वर्षों से अनवरत आयोजित होने वाला जुलूस घोड़ों एवं ऊँटों पर सवार होली के मदमस्त होरियारों द्वारा गुलाल, पुष्पवर्षा एवं होली गीतों से समस्त क्षेत्र ही होलीमय हो गया।

जब रंगबिरंगे गुलाल हवा में उड़ते तो आसमान में एक इन्द्रधनुषी छटा सी छा जाती और क्षेत्र के जनमानस के पटल पर अमिट छाप छोड़ जाती। यह दृष्य देखते ही बनते थे। इस जुलूस का नेतृत्व राज्य सभा संसद डॉ दिनेश शर्मा ने पंडित अमृत लाल नागर व लाल टंडन के चित्र पर गुलाल लगाकर माल्यापर्ण किया।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए

समिति – अध्यक्ष गोविन्द शर्मा, पार्षद / संयोजक अनुराग मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ.राजकुमार वर्मा व ओम प्रकाश दीक्षित, राज बाबू रस्तोगी एवं वरिष्ठ नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे।

चौक कोनेश्वर से प्रारम्भ हुआ जुलूस पण्डित अमृत लाल नागर चौराहा चौक, कमला नेहरू मार्ग, मेडिकल क्रासिंग, विक्टोरिया स्ट्रीट, मेफेयर तिराहा, अकबरी गेट, तहसीन मस्जिद, गोटा बाजार, चौक सर्राफा होता हुआ पण्डित अमृत लाल नागर चौक चौराहे पर सम्पन्न हो गया। होली बारात के समापन पर कलाकारों को संयोजक अनुराग मिश्रा व ओम प्रकाश दीक्षित द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।

मुख्य आकर्षण उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पंडित अमृत लाल नागर व लाल टंडन के चित्र पर गुलाल लगाकर माल्यापर्ण कर ऊंट पर सवार होकर होलियारो के जुलूस में शामिल होकर जनसमुह में शामिल लोगों को बधाई दी और उनके साथ हर्षोल्लास के साथ होली खेली। ऊँट पर सवार होकर होलियारी के जुलूस का नेत्रत्व किया।

जुलूस के मुख्य आकर्षण में जहां एक ओर गायकों की टोलियाँ जगह जगह स्वागत व फाग गाती महिलाओं की टोली थी वहीं मुस्लिम समाज द्वारा होरियारों की टोली का जमकर स्वागत भी किया। फूलों से स्वागत चौक सब्जी मण्डी में जहां मोहम्मद उस्मान व मोहम्मद सलमान भाई ने किया।

वहीं विक्टोरिया स्ट्रीट पर अमीर शमसी, अकील शमसी, अकील अब्बास द्वारा जुलूस का स्वागत बजाजा व्यापार मण्डलकी ओर से किया गया। अकबरी गेट पर उमर भाई ने सभी को माला पहनाया, सरांय तहसील पर इजहार अहमद इत्र वालों की ओर से मोहम्मद इमरान भाई ने स्वागत किया।

अकबरी गेट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रियाज अहमद व महामंत्री जावेद ने सभी होरियारों को गले लगाकर जुलूस का इस्तकबाल किया। इस जुलूस में लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब एक बार फिर से लखनऊ का हस्ताक्षर साबित हुई।

जुलूस की इस पूरी यात्रा का लखनऊ वासियों ने भरपूर आनंद लिया। इस होलिकोत्सव जुलूस की व्यवस्था करने वाले पार्षद अनुराग मिश्रा, ओम प्रकाश दीक्षित, उपाध्यक्ष डॉ.राज कुमार वर्मा, अध्यक्ष गोविन्द शर्मा, अमित टण्डन, राज बाबू रस्तोगी, पंकज अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, आनंद रस्तोगी, उत्तम कपूर,

दीपक माहेश्वरी, राधे तिवारी, सुनील शुक्ला, मनोज अग्रवाल, डॉ.पंकज त्रिपाठी, डॉ.उमंग खन्ना, अवधेश शुक्ला, अनूप मिश्रा, संजय त्रिवेदी, संजीव शिंगरन, डीपी सिंह, अनुराग दीक्षित, संकेत मिश्रा. पुत्तन तिवारी, राकेश बाजपेई, पीयूष माईती, अनुज मिश्रा, अमन तिवारी, हिमांशु गर्ग, शिवम् गुप्ता आदि ने पुरस्कार दिये।

जुलूस के आकर्षण का केन्द्र समिति द्वारा होरियारा सम्मान रहा जिसमें जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार व नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रजीत सिंह ने समिति की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए सम्मान देने की घोषणा कीं।

ये भी पढ़ें : भाजपा नेता नीरज सिंह के आवास पर होली संग छाया चुनावी रंग

होली मेला लखनऊ में नवाब कालीन ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है। यह मेला 200 वर्षों की यादों को अपने में समेटे हुए है। बादशाह गाजीउद्दीन हैदर ने हिन्दू त्योहारों को धूमधाम से मनाने की शुरूआत की थी। इस मेले ने स्वतः ही एक विशाल मेले का रूप ले लिया।

इस मेले में विभिन्न समाजों जैसे सारस्वत समा. स्वर्णकार सभा, अग्रवाल सुहृद समाज, लखनऊ व्यापार मण्डल एवं विभिन्न समाजों के होली मिलन कैम्प लगे हैं।

विभिन्न व्यापार मण्डलों द्वारा ठण्डाई, खस व गुलाब का शर्बत एवं पान खिलाकर लोगों को बधाई दी। बधाई का यह सिलसिला देर रात्रि तक अनवरत जारी रहा। मेला पण्डित अमृत लाल नागर चौक चौराहे से खुन खुश जी रोड होते हुए कोनेश्वर मन्दिर तक मध्य रात्रि तक चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here