लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा में 15 अगस्त को 76वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ताइक्वाण्डो खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।
इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रमों के क्रम में ताइक्वाण्डो, योग, पिरामिड के रोमांचक प्रदर्शन के साथ स्टूडेंट्स ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी।
स्कूल के ताइक्वाण्डो प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अतुल यादव ने बताया कि इस अवसर पर खिलाड़ियों, स्टूडेंट्स व छोटे-छोटे बच्चों सहित स्कूल के स्टॉफ व अन्य कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली।
तिरंगा रैली पूरी होने के बाद स्कूल के संस्थापक प्रबंधक डा.एसपी सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया और इस अवसर पर अपने आर्शीवचन व्यक्त किए।
ये भी पढ़े : लखनऊ पब्लिक कॉलेज जानकी पुरम सहारा स्टेट में हुई ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा