लखनऊ। साई सेंटर लखनऊ की वेटलिफ्टिंग एनसीओई की प्रशिक्षु माईबम मार्टिना देवी ने ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में गत 15 से 25 जुलाई तक हुई एशियन यूथ व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। इसी चैंपियनशिप में साई लखनऊ की ही अमृता पी.सोनी को कांस्य पदक मिला।
एशियन यूथ व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में किया कमाल
माईबम मार्टिना देवी ने यूथ महिला 81 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्नैच में 85 किग्रा, क्लीन जर्क में 105 किग्रा व टोटल में 190 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता।
ये भी पढ़े : भरोसा: राष्ट्रमंडल खेल में पदक जीतेंगी सभी भारतीय महिला पहलवान
ये भी पढ़े : नेशनल वेटलिफ्टिंग में साई लखनऊ की अमृता ने जीता रजत पदक
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि अमृता पी.सोनीको यूथ महिला 81 किग्रा से कम भार वर्ग को कांस्य पदक मिला। उन्होंने स्नैच में 74 किग्रा, क्लीन जर्क में 93 किग्रा व टोटल में 167 किग्रा वजन उठाया।
इसके अलावा महिला जूनियर 45 किग्रा से कम में अंजली पटेल को चौथा, महिला जूनियर 49 किग्रा से कम में ज्ञानेश्वरी यादव व महिला यूथ 71 किग्रा से कम भार वर्ग में ज्योति यादव को पांचवां स्थान मिला।