आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में मास्टरकार्ड धारकों को मिलेगी विशेष रियायतें

0
77

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस वर्ष भारत में हो रहे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023 के  लिए मास्टरकार्ड के साथ वैश्विक साझेदारी की घोषणा की। इस वर्ष 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में यह विश्व कप का आयोजन होगा।

मास्टरकार्ड ने ग्राहकों और कार्डधारकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए खेल प्रायोजन/स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप की अपनी विरासत को जारी रखने के उद्देश्य से करार किया है।

भारत, दक्षिण एशिया और दुनिया के कई देशों में क्रिकेट लोकप्रिय खेलों में से एक है और विश्व कप शृंखला प्रशंसकों को रोमांच के केंद्र में रखता है और उन्हें खेल का अभूतपूर्व अनुभव लेने का अवसर प्रदान करता है। इसके अंतर्गत 24 घंटे की विशेष प्री-सेल विंडो के अलावा, मास्टरकार्ड कार्डधारक और ग्राहक अन्य भी कई लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

इसमें क्रिकेट के दिग्गज खिलाडियों से मिलने का मौका, पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को करीब से देखने का अवसर  और मैच के दिनों में विशेष प्रवेश शामिल है।

ये भी पढ़ें : बंद न करें प्रैक्टिस, पुलिस टीम का हिस्सा बनकर करें बेहतरीन प्रदर्शन : सीएम योगी

कार्डधारकों के 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी ध्वजवाहक कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा और मास्टरकार्ड कार्डधारकों के लिए आधिकारिक ICC मर्केंडाइज की ख़रीदी पर कई प्रकार के ऑफर दिए जाएंगे।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी जोफ एलार्डिस कहते हैं कि हमें विश्वास है कि यह साझेदारी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई शानदार फायदे  लेकर आएगी ।”

मास्टरकार्ड के मुख्य विपणन और संचार अधिकारी राजा राजामन्नार कहते हैं कि  हम सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं कि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कार्डधारक और सभी क्रिकेट प्रशंसक अविस्मरणीय क्षणों के गवाह बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here