मातृभूमि कप क्रिकेट प्रतियोगिता : गुलमोहर सुपर जॉइंट्स की जीत से शुरुआत

0
207

गुलमोहर क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम में आयोजित मातृभूमि कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मे मैन ऑफ द मैच रजत अग्निहोत्री के आल राउंडर खेल से गुलमोहर सुपर जॉइंट्स ने गुलमोहर सुपर किंग्स को 2 विकेट से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने सर्वेश पटेल के नाबाद 53 रिदम यादव के 22 राहुल राज सक्सेना के 21 रनो की सहायता से निर्धारित 30 ओवर मे 7 विकेट खोकर 151 रन बनाये।  सुपर जॉइंट्स से रजत ने 3 व खुश ने 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें : बीएसएस अकादमी ने पारी व चार रन से जीती दो दिवसीय क्रिकेट सीरीज

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जॉइंट्स ने 27.1 ओवर मे 8 विकेट पर 152 रन बना लिए एक समय सुपर जॉइंट्स के 6 विकेट महज 42 रनो पर गिर चुके थे। सातवे विकेट पर कप्तान रजत अग्निहोत्री और मुदित दीक्षित ने 108 रनो की साझेदारी से सुपर जॉइंट्स को विजयी बना दिया।

मुदित दीक्षित ने 61 रन रजत अग्निहोत्री ने नाबाद 53 रन बनाये शानदार खेल के लिए रजत अग्निहोत्री को प्लेयर ऑफ दी मैच का इनाम दिया गया अर्पित भारती ने 2 राहुल राज ने 2 आफरीन अली ने 1 विकेट लिया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज सेविका गौरी सांवरिया ने किया इस मौके पर अकादमी के निदेशक/कोच राहुल सक्सेना मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here