महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-7 की पहचान बना मटके वाला चौराहा

0
62

प्रयागराज। श्रद्धा, आस्था और भक्ति के महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-7 को अब मटके वाले चौराहे के रूप में नई पहचान मिल रही है। ये नाम किसी संस्था ने नहीं दिया है, बल्कि सेक्टर-7 में आने वाले श्रद्धालुओं ने जल जीवन मिशन के स्वच्छ स्वच्छ सुजल गांव में बने विशालकाय मटके की कलाकृति को देखकर दिया है।

जल गुणवत्ता और संरक्षण का संदेश पहुंचा रहा जल जीवन मिशन का स्वच्छ सुजल गांव

स्वच्छ सुजल गांव के मुख्य द्वार पर बना विशालकाय मटका यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इतने बड़े मटके और उसमें गिरते स्वच्छ जल की कलाकृति देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ रहा है। शुक्रवार को एक लाख से अधिक लोगों ने स्वच्छ सुजल गांव का भ्रमण किया और इसकी खूबसूरती देखकर अभिभूत हो रहे हैं।

पहचान के साथ-साथ मटके वाला चौराहा बना सेल्फी प्वाइंट

दिल्ली से अजय अपने परिवार के साथ महाकुंभ मेले में आए हैं। वो सेक्टर-7 में अलग-अलग स्टॉल घूम रहे थे। इस दौरान भीड़ की वजह से उनका परिवार थोड़ी देर के लिए बिछड़ गया। फोन पर बात करते हुए अजय ने अपने परिवारीजनों से कहते हैं कि मैं मटके वाले चौराहे पर हूं। वहीं आ जाओ।

4000 वर्ग फुट के स्वच्छ सुजल गांव के बने विशालकाय मटके के साथ सेल्फी खींचा रहे लोग

इसी तरह से तमाम तीर्थयात्री खूबसूरत विशाल मटके की वजह से अब चौराहे को मटके वाले चौराहें के नाम से पुकार रहे हैं। स्वच्छ सुजल गांव के मुख्य द्वार के बगल में बना विशालकाय मटका श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनकर भी उभरा है। मुंबई से महाकुंभ में आई दीपाली बताती हैं कि ये मटका बहुत आकर्षक हैं। इस महाकुंभ में कलाओं का भी संगम देखने को मिल रहा है।

यूपी के बदलते गांवों की तस्वीर देखकर अभिभूत हुए तीर्थयात्री

अपनी खूबसूरती के साथ-साथ स्वच्छ सुजल गांव में आने वाले तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश की विकासगाथा देखकर अभिभूत हो रहे हैं। इस प्रदर्शनी में यूपी के बदलते गांवों की तस्वीर को कलाकृतियों के माध्यम से दिखाया गया है। कलाकृतियों के माध्यम से बताया गया है कि कैसे जल जीवन मिशन के जरिए के गांवों की तस्वीर बदली है। कभी पानी के लिए तरसने वाले बुंदेलखंड में किस तरह से अब हर घर में शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो रही है।

लोगों ने ली पानी बचाने की शपथ, यूपी के बदलते गांवों की तस्वीर देखकर अभिभूत हुए तीर्थयात्री

स्वच्छ सुजल गांव पहुंचे तीर्थयात्रियों को एक तरफ जहां प्रदेश में जल जीवन मिशन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी जा रही है। वहीं उन्हें जल संरक्षण के प्रति भी सचेत किया जा रहा है। तीर्थयात्रियों को जल संरक्षण का महत्व समझाने के लिए उन्हें जल शपथ भी दिलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को खूब भा रहा स्वच्छ सुजल गांव का सेल्फी प्वाइंट

ये भी पढ़ें : विदेशी श्रद्धालुओं के लिए अद्वितीय एवं अविस्मरणीय यादगार बना महाकुंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here