लखनऊ। आधुनिक भारत में आयोजित प्रयाग महाकुंभ मेले के आयोजन और प्रबंधन में मानवीय पुरुषार्थ के साथ मशीन और आधुनिक तकनीक का महत्तम उपयोग किया जा रहा है।
अन्य व्यवस्थाओं के साथ हमारे ऊर्जा विभाग ने तीर्थयात्रियों की मदद के लिए एक बहुत ही अच्छा नवाचार किया है।हम लोगों ने इस बार मेलाक्षेत्र में जो बिजली के खंभे लगाए हैं उनमें कुछ ख़ास बात है।
ऊर्जा विभाग ने तीर्थयात्रियों की मदद के लिए किया अद्भुत नवाचार
1. बिजली के हर खंभे की जीआईएस मैपिंग करके उसकी भौगोलिक जगह चिन्हित की गई है।
2. हर खंभे को एक संख्या दी गई है। जो उस पर लिखी है। खंभे की संख्या बताने से उसकी लोकेशन यानी जगह मालूम पड़ जाएगी।
3. आपका कोई भी प्रिय व्यक्ति बिछड़ गया हो या अन्य कोई समस्या हो तो पुलिस या प्रशासन के नज़दीक के सहायता काउंटर अथवा हेल्पलाइन पर अपने खंभे की संख्या और अपनी समस्या बताने पर प्रशासन के अधिकारी या पुलिस आप तक पहुँचकर आपकी मदद कर पायेंगे।
4. एक अन्य विकल्प यह भी है कि बिजली के उसी खंभे पर उसी जगह पर क्यू आर (QR) कोड स्थापित है। इसे अपने स्मार्ट फ़ोन से आप स्कैन करेंगे तो एक छोटा सा फॉर्म स्वतः खुल जाएगा। उसमें अपना नाम, फ़ोन नंबर और समस्या आप भरकर सबमिट करेंगे तो प्रशासन आप तक स्वतः पहुँचकर आपकी मदद कर सकेगा।
ये भी पढ़े : Mahakumbh: स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं, घाटों व अखाड़ों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
Welcome to Digital Mahakumbh !
Watch this video to have a glimpse of
-Historic Mahakumbh in Modern India
-Digital India facilitating Dedication & Devotion
-A simple way to make your navigation easy in the biggest human gathering on planet earth.-50000 plus electric… pic.twitter.com/Wqa9xRkdSx
— A K Sharma (@aksharmaBharat) January 13, 2025