भारतीय जनता पार्टी महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल व पार्षदों ने जनसंपर्क अभियान के तहत धार्मिक सामाजिक संस्थाओं से संपर्क के अतिरिक्त हाईकोर्ट में वकीलों से, पार्को में मॉर्निंग वॉकर से, विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों और युवा मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल सुबह विद्या देवी तृतीय वार्ड की पार्षद निर्मला सिंह व समर्थकों के साथ जोनल पार्क ,स्मृति उपवन पार्क में मॉर्निंग वॉकर के बीच पहुंची.
जनता से अपने समर्थन की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसी कार्यकर्ता को बड़े ही विश्वास के साथ महापौर के पद के लिए उतारा है और इस विश्वास को कायम रखने के लिए मुझे आप अपना आशीर्वाद दें. आपकी सेवा के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगी.
आलमबाग खालसा चौक पटेल नगर गुरुद्वारा में मत्था टेका और शब्द कीर्तन में भाग लिया गुरु घर के ज्ञानी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया. भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल की जीत के लिए प्रार्थना की गई.
ये भी पढ़ें : यूपी में सुरक्षा का वातावरण डबल इंजन की सरकार की देन : सीएम योगी
पटेल नगर गुरुद्वारे के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह दुआ, सरदार भगत सिंह, गुरुद्वारे के सचिव राजेंद्र सिंह बग्गा लकी देवेंद्र बग्गा गुरमीत सिंह सरदार परमजीत सिंह बड़ी संख्या में सिख पंजाबी समुदाय के लोग मौजूद थे.
लखनऊ हाईकोर्ट परिसर में सभी सम्मानित अधिवक्ताओं से जनसंपर्क करते हुए भारी मतों से विजय बनाने के लिए वोट देने की अपील की, इस दौरान अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी एवं महासचिव मनोज कुमार मिश्रा, भाजपा प्रदेश विधि प्रकोष्ठ संयोजक प्रशांत सिंह अटल समेत सैकड़ों अधिवक्ता गण मौजूद रहे.
इसके पश्चात गीता पल्ली वार्ड पार्षद प्रत्याशी रिचा सिंह व बाबू बनारसी दास वार्ड के पार्षद आशीष कुमार हितेषी के साथ जनसंपर्क किया. इस अवसर पर राजेंद्र सिंह बग्गा, परविंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष विनायक पांडे व काफी संख्या में कार्यकर्ता रहे.
महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल केकेसी, केकेवी एवं ए पी सेन महिला गर्ल्स कॉलेज के शिक्षकों व छात्रों के बीच पहुंची. शिक्षकों को छात्रों ने कहा कि योगी सरकार में कानून का राज स्थापित है. बेटियां महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. भाजपा सरकार में नौजवानों को बिना भ्रष्टाचार के पारदर्शिता से सरकारी नौकरी दी गई.
महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेकों कार्य किए जा रहे हैं जिसमें महापौर प्रत्याशी महिला होना भी गर्वपूर्ण है. महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल शहीद भगत सिंह द्वितीय वार्ड के पार्षद प्रत्याशी धनीराम रावत के साथ रसूलपुर गरुआ, जानकीपुरम तृतीय वार्ड के पार्षद प्रत्याशी दीपक लोधी के साथ भवानी बाजार,
खरगापुर सरसावा के पार्षद प्रत्याशी अशोक कुमार गौतम के साथ बिहारी लाल महेश इंटर कॉलेज व गोमती नगर विस्तार में भ्रमण तथा जनसंपर्क किया गया. उन्होंने सभी को 4 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान पर्वतीय महासभा अध्यक्ष गणेश जोशी, शिल्पकार प्रियंका चक्रवर्ती मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : भाजपा महापौर प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने की अपील
शाम के समय सुषमा खर्कवाल भरवारा मल्हार वार्ड के पार्षद प्रत्याशी राजेश कुमार रावत के साथ चिनहट, इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड के पार्षद प्रत्याशी रंजना अवस्थी के साथ ओमेगा ग्रीन्स अपार्टमेंट अयोध्या मार्ग, सिल्वर लाइन निकट बीबीडी,
जानकीपुरम प्रथम वार्ड की पार्षद प्रत्याशी ईशा तिवारी के साथ रामलीला ग्राउंड मड़ियांव गांव में, जानकीपुरम द्वितीय वार्ड की पार्षद प्रत्याशी राज कुमारी मौर्या के साथ मालवीय नगर स्कूल सेक्टर एच तथा भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के पार्षद प्रत्याशी मान सिंह यादव के साथ राम राम बैंक चौराहा के पास जनसंपर्क किया गया.