लखनऊ। स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के पूर्व वॉलीबॉल कोच एमडी यादव का निधन उनके घर गौराबाग कुर्सी रोड घर पर सोमवार दोपहर12:30 बजे हुआ। इनके परिवार में दो बेटी और तीन बेटे हैं उनकी पत्नी 76 साल की है।
एमडी यादव का जन्म 3 अप्रैल 1942 को ग्राम: महाराजावास तहसील: बेहरो जिला: अलवर, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने अहीर कॉलेज रेवारी हरियाणा से बैचलर्स डिग्री और आगरा विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
उन्होंने इसी वर्ष पटियाला से अपना एनआईएस पूरा किया जिसके बाद वह बरेली, मेरठ और आगरा में आरएसओ के रूप में यूपी खेल निदेशालय में शामिल हो गए। 1976 में उन्होंने 2000 तक स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में प्रवेश लिया। इस दुख की घड़ी में लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से चौक स्टेडियम पर 2 मिनट का मौन उनकी आत्मा की शांति के लिए रखा गया।
एमडी यादव ने कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसेहरीश मोहन मंगारी, अजय भदोरिया, इशरत अली, अवनीश भदोरिया, सुधीर कुमार, बलवान सिंह, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, विनीत कुमार और बालेंद्र कुमार। तथा राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ो छात्रों ने प्रभाग किया व प्रदेश को मेडल दिलवाया।