लखनऊ। यश ताइक्वांडो अकादमी के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अकादमी परिसर में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में हुई सीआईएससी रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2023 में लखनऊ जोन-ए टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 स्वर्ण सहित, 1 रजत तथा 2 कांस्य पदक पदक जीते।
स्वर्ण पदक विजेता अब आगामी सीआईएससी नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता (2 से 4 अक्टूबर 2023, अहमदाबाद, गुजरात) में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय द्वारा आयोजित रीजनल केवी स्पोर्ट्स मीट-2023 में 1 स्वर्ण तथा 1 रजत जीतने वाले अकादमी के खिलाड़ियों का भी सम्मान हुआ।
ये भी पढ़ें : रामस्वरूप टाइगर्ज़ ने जीती नाइट गोल्फ कार्निवल सीजन वन की ट्रॉफी
गोमतीनगर विस्तार स्थित अकादमी परिसर में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डीडी स्पोर्ट्स में सहायक अभियंता उमाशंकर पाण्डेय व बाराबंकी के सब रजिस्ट्रार नवीन सिंह सहित राधे मोहन (अध्यक्ष, राप्ती वेलफेयर) तथा सुनील कुमार सेठ (कोषाध्यक्ष, राप्ती वेलफेयर) ने पदक विजेताओं को सम्मानित करते हुए आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
पदक विजेताओं को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राज कुमार व अन्य ने भी बधाई प्रेषित करी। यह जानकारी यश ताइक्वांडो अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक हिम प्रीत सिंह ने दी।
पदक विजेता इस प्रकार है-
सीआईएससी रीजनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023
- स्वर्ण- मयांशु गौतम (अंडर-41 किग्रा), शाहरुख खान (अंडर-51 किग्रा), गार्गी कृष्णा (अंडर-63 किग्रा)।
- रजत- अर्नव पठानिया (अंडर-38 किग्रा)
- कांस्य : यशस्वी दुबे (अंडर-52 किग्रा), प्रियेश राय (अंडर-35 किग्रा)
रीजनल केवी स्पोर्ट्स मीट 2023
- स्वर्ण- शिवम जोशी (अंडर-45 किग्रा)
- रजत- आयुषी जोशी (अंडर-52 किग्रा