यश ताइक्वाण्डो अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित

0
99

लखनऊ। यश ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षुओं ने लखनऊ में हुई उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप- 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 5 रजत व 4 कांस्य पदक जीतते हुए जीते। इन पदक विजेताओं को गोमती नगर विस्तार स्थित राप्ती अपार्टमेंट में अकादमी परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राप्ती अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सुधीर कुमार पाण्डेय ने सम्मानित करते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ ने सर्वाधिक 27 स्वर्ण पदकों के साथ जीती ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी

यश ताइक्वांडो अकादमी के सचिव/मुख्य प्रशिक्षक हिम प्रीत सिंह ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता अब आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। पदक विजेताओं को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राज कुमार व अन्य ने भी बधाई प्रेषित की।

पदक विजेता इस प्रकार है-
  • स्वर्ण- गार्गी कृष्णा (जूनियर बालिका अंडर-63 किग्रा), विशेषठा दुबे (सबजूनियर बालिका अंडर-38 किग्रा), अवंतिका आनन्द (सबजूनियर बालिका अंडर-32 किग्रा)।
  • रजत- मयांशू गौतम (जूनियर बालक अंडर-45 किग्रा), आयुषी (जूनियर बालिका अंडर-49 किग्रा), अंशिका मौर्या (कैडेट बालिका अंडर-172 सेमी), अमित विक्रम कृष्णा (सबजूनियर बालक अंडर-44 किग्रा), अश्लेषा बाजपेयी (सबजूनियर बालिका अंडर-29 किग्रा)।
  • कांस्य : आराध्या शिखर (सबजूनियर बालिका अंडर-35 किग्रा), शाहरुख खान (जूनियर बालक अंडर-55 किग्रा), चैतन्य शिखर (कैडेट बालक अंडर-176 सेमी), आराध्या आनन्द (सबजूनियर बालिका अंडर-26 किग्रा)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here