लखनऊ : मांग में सिंदूर, कलाई पर रंग बिरंंगी चूड़ियाँ और हाथों पर खूबसूरत मेहंदी लगाकर महिलाओं ने जब रैंप पर वॉक किया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।
यह नजारा था शनिवार को होटल ग्रैंड जेबीआर में ‘ओमैक्स सिंदूर शक्ति’ का आयोजन का। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रख्यात ऐंकर डाॅ अनीता सहगल और एएमए हर्बल लैबोरेट्रीज प्रा. लि. की निदेशक श्रीमती शबाना शाह रहीं। डांस, सिंगिंग और रैंप वॉक जैसी गतिविधियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
‘ओमैक्स सिंदूर शक्ति’ में नारी सशक्तिकरण और कला का सुंदर संगम
निर्णायक मंडल में सोनी गुप्ता (डायरेक्टर, लाइफवन वेलनेस), अनीता अग्रवाल (सदस्या, चाइल्ड प्रोटेक्शन कमीशन, वरिष्ठ अधिवक्ता, हाईकोर्ट), लक्ष्मी सरोजा (सोशल एक्टिविस्ट) और प्रीति कुमार (फैशन इंडस्ट्री) शामिल थीं।
‘करवा क्वीन’, ‘बेस्ट डांस’ और ‘बेस्ट सिंगर’ जैसी श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
समारोह में में लकी ड्रॉ, ऑनलाइन प्रतियोगिताएं और मजेदार खेल शामिल रहे। अतिथियों ने डांस और म्यूजिक के शानदार प्रदर्शन का आनंद उठाया और फोटो बूथ में यादगार पल क़ैद किए।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए विशेष टाइटल और क्राउन भी रहे, साथ ही विजेताओं के लिए सरप्राइज गिफ्ट और हैम्पर भी रखे गए। शाम का समापन स्वादिष्ट डिनर के साथ हुआ।
कार्यक्रम में दिखी करवा माह की उमंगें
कार्यक्रम अध्यक्षा वंदना सिंह ने कहा, “‘ओमैक्स सिंदूर शक्ति’ महिलाओं की प्रतिभा और एकजुटता का उत्सव है, जो उन्हें क्रिएटिविटी को अभिव्यक्त करने का मंच देता है।” कार्यक्रम सचिव प्रतिभा सिंह ने कहा, “हम चाहते हैं कि महिलाएं केवल भागीदार नहीं, बल्कि समाज में नेतृत्व और प्रेरणा की प्रतीक बनें।”
आयोजक सेवन हॉर्स कम्युनिकेशंस की वर्तिका अस्थाना ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, “इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मैं सभी अतिथियों और प्रायोजकों को धन्यवाद देती हूं। उनके सहयोग से ‘ओमैक्स सिंदूर शक्ति’ एक यादगार आयोजन बना। हम भविष्य में भी नारी शक्ति को परिभाषित करने वाले ऐसे आयोजन करते रहेंगे।”
ये भी पढ़ें : महिलाओं ने निभाए रामलीला के सभी प्रमुख पात्र, दिया सशक्त संदेश