लखनऊ। मेहता क्लब ने प्रथम फिटनेस रेजीमेंट टी-20 कॉरपोरेट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार रात खेले गए मैच में रंगबाज क्लब को 10 रन से हराया। पार्थ रिपब्लिक मैदान पर मेहता क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन का स्कोर बनाया।
प्रथम फिटनेस रेजीमेंट टी-20 कॉरपोरेट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
गगन मेहता ने 37, जयदेव बिष्ट ने नाबाद 23, इंदर ने 21 व आसिफ हुसैन ने 14 रन का योगदान किया। रंगबाज क्लब से सुनील यादव को दो विकेट मिले। जवाब में रंगबाज क्लब निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 136 रन ही बना सका।
मो.सऊद (नाबाद 26), फखरु जमा (23), यासीन (25) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मेहता क्लब से अमिताभ पाठक, जयदेव बिष्ट, शिव सिंह व अरविंद मिश्रा को एक-एक विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : द दिल्ली कैफे क्लब की जीत में अंकुर पाण्डेय ने झटके 4 विकेट