यादगार : मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में गुलजार से मिले मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान

0
415
Ustad Amjad Ali Khan and his grandsons Abeer and Zohaan and Gulzar Saab at the Morning Raga concert at The Royal Opera House
Ustad Amjad Ali Khan and his grandsons Abeer and Zohaan and Gulzar Saab at the Morning Raga concert at The Royal Opera House

मुंबई में रविवार और भी  यादगार बन गई जब एक ही स्टेज पर दो अनमोल और अद्भुत रत्न मिले।  उस्ताद अमजद अली खान और गुलजार साहब। जी हां,भारत के लीजेंड सरोद वादक और पदम विभूषण उस्ताद अमजद अली खान साहब का  रविवार, 1 मई के दिन मुंबई के ओपेरा हाउस में ‘मॉर्निंग रागा’ बड़ा कॉन्सर्ट हुआ।

दुनिया भर को अपनी सरोद साधना में सराबोर करने वाले मशहूर कलाकार उस्ताद अमजद अली खान ने कोरोना काल के बाद मुंबई में ‘मॉर्निंग रागा’ कॉन्सर्ट में अपनी अद्भुत सरोद कला का प्रदर्शन किया।

Ustad Amjad Ali Khan and Gulzar Saab at the Morning Raga concert at The Royal Opera House.
Ustad Amjad Ali Khan and Gulzar at the Morning Raga concert at Royal Opera House

उस्ताद जी से मिलने और इस कॉन्सर्ट में सरोद घर से जुडी अपनी यादें बांटने आए, उनके बहुत ही खास और ऑस्कर विजेता जिन्होंने पूरे जहां में अपने कलम का जादू बिखेरा ,संगीतकार और डायरेक्टर गुलजार साहब। जब ये दोनों एक स्टेज पर मिले मानों वो लम्हा सबसे खूबसूरत पल बन गया।

ग्वालियर स्थित सरोद घर में हुआ था उस्ताद अमजद अली खान साहब का जन्म 

आपको बता दे कि रॉयल ओपेरा हाउस में किया गया उस्ताद अमजद अली खान का कॉन्सर्ट उनके ग्वालियर स्थित सरोद घर की विरासत की संगीतमय म्यूजियम के रख रखाव के लिए उठाई गई एक  नेक कोशिश हैं। सरोद घर जो ग्वालियर में स्थित हैं, जहा उनके वालिद साहब और फिर उस्ताद अमजद अली खान साहब का जन्म हुआ।

एक ऐसा घर , जिसमे उनके पिता ने उन्हें क्लासिकल संगीत की तालीम दी जिसके वो धनी थे, जो खुद एक प्रख्यात सरोद वादक थे,और यही विरासत उन्होंने अपने बेटे उस्ताद अमजद अली खान को दी। इस सरोद घर में उनके विरासत की ऐसी नायब चीज जो उन्होंने इस कॉन्सर्ट में दिखाई।

तमाम लीजेंड की तस्वीरें मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में दिखाई गई
Gulzar Saab with Roopkumar Rathod and Reewa Rathod at the Morning Raga concert at The Royal Opera House
Gulzar Saab with Roopkumar Rathod and Reewa Rathod at the Morning Raga concert at The Royal Opera House

ऐसे तमाम डॉक्यूमेंटेशन हैं जो प्राचीन समय से इक्कठा की गई , ऐसे तमाम लीजेंड की तस्वीरें हैं जो मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट कें दरम्यान भी दिखाई गई। मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में गुलजार साहब आए जिन्होंने संगीतमय विरासत की धरोहर सरोद घर के बारे में अपने अनुभव व्यक्त किए।

ये भी पढ़े : पद्मश्री गायक सुरेश वाडकर का इस वीडियो में दिखा अलग अंदाज

जिन्होंने उस्ताद जी के बारे में नायब शब्द बोले, और फिर इस कॉन्सर्ट की शुरुवात हुई। इसके पहले गुलजार जी , उस्ताद अमजद अली खान साहब और  सरोद घर पर 1 घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना चुके हैं। यू कहे की उस्ताद खान साहब और मुंबई में जो तो गुलजार जी उनसे न मिले, ऐसा तों हो ही नही सकता।

कॉन्सर्ट का उद्देश्य आनेवाली युवा पीढ़ी में क्लासिकल संगीत का जोश भरना

मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट का उद्देश्य , ग्वालियर स्थित सरोद घर यानी की म्यूजिकल हेरिटेज म्यूजियम के रख रखाव के लिये की गई हैं।  उस्ताद अमजद अली खान के मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट  में गुलजार साहब, सुभालक्ष्मी खान, अयान अली बंगश, उनकी पत्नी नीमा और दोनो बच्चे अबीर और जोहान और रूपकुमार राठौड़ और रीवा राठौड़ भी शामिल थे।

इस कॉन्सर्ट का ये भी एक ध्येय हैं कि आनेवाली युवा पीढ़ी में क्लासिकल संगीत का जोश भरा जाए और क्लासिकल म्यूजिकल ट्रेनिंग से उन्हें जागरूक कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here