जानकीपुरम विस्तार की जनसमस्याओं को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

0
117

लखनऊ। लक्ष्य जनकल्याण समिति जानकीपुरम विस्तार में व्याप्त जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नगर विकास मंत्री एवं महापौर को ज्ञापन सौंपेगी। आज यहां समिति की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

सेक्टर – 6 में लाइब्रेरी के निर्माण के लिए प्रयासरत रहे समिति के अध्यक्ष सम्मानित

मालूम हो कि जानकीपुरम विस्तार काफी समय से सीवर, नाली, मार्गप्रकाश एवं जगह-जगह ढेर कूड़ो का निस्तारण न होने की समस्याओं से जूझ रहा है।

बैठक में समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करते हुए सेक्टर 6 में बन रही लाइब्रेरी को बनवाने में विगत लगभग 8 वर्षों से सफल प्रयास करने वाले समिति के अध्यक्ष एस के बाजपेई का क्षेत्रीय निवासियों द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एस के बाजपेई ने लखनऊ विकास प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि लाइब्रेरी बन जाने से क्षेत्रीय बच्चों को काफी लाभ मिलेगा और उनको शिक्षा ग्रहण करने में कोई भी असुविधा महसूस होने नहीं दी जाएगी।

बैठक में लक्ष्य जनकल्याण समिति के महामंत्री पंकज तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए के वर्मा प्रचारमंत्री राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष डी सी गुप्ता, विधि सलाहकार एड. ज्ञानेन्द्र सिंह सिकरवार, मंत्री प्रणव मिश्रा, कमलेश वर्मा, पंडित महेन्द्र मिश्रा, गोपाल श्रीवास्तव, ओ पी मिश्रा, अरुण झा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : जानकीपुरम विस्तार की जनसमस्याओं को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here