पुरुष हॉकी : पंजाबी यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी फाइनल में

0
55

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की तान्या चौधरी ने महिला हैमर थ्रो और बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल की शालिनी चौधरी ने महिला डिस्कस थ्रो में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 के अंर्तगत रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसके अलावा पुरुष जेवलिन थ्रो में केआईआईटी के विक्रांत मलिक ने चोटिल होनके बावजूद 80 मी.थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता जो उनका लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है।

दूसरी ओर पुरुष शॉटपुट में बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल के समरदीप सिंह गिल ने 18.75 मी.थ्रो के साथ स्वर्ण जीतते हुए नया केआईयूजी रिकार्ड बनाया। महिला 100 मी.बाधा दौड़ में केआईआईटी की प्रज्ञान प्रशांत साहू ने 13.63 समय के साथ नया केआईयूजी रिकार्ड बना दिया। पुरुष डेकाथलान में शिवाजी यूनिवर्सिटी के कुशल कुमार मोहिते ने भी नया केआईयूजी रिकार्ड बनाया।

पुरुष 400 मी.दौड़ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ के ही नितिन कुमार ने 47.39 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर पुरुष जेवलिन थ्रो में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के अविनाश यादव ने 67.42 मी. थ्रो के साथ रजत पदक जीता। इस वर्ग का स्वर्ण पदक केआईआईटी के विक्रांत मलिक ने 80 मी.थ्रो के साथ जीता। महिला 3000 मी.स्टीपल चेज में लखनऊ यूनिवर्सिटी की काजल शर्मा ने कांस्य पदक जीता।

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की तान्या चौधरी ने महिला हैमर थ्रो में स्वर्ण के साथ बनाया नया केआईयूजी गेम्स रिकार्ड

इसके अलावा पुरुष जेवलिन थ्रो में केआईआईटी के विक्रांत मलिक ने 80 मी.थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतते हुए राममनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी के आर नेहरा के 2022 में बनाए गए 76.64 मी. थ्रो के रिकार्ड को तोड़ा। महिला 100 मी.बाधा दौड़ की स्वर्ण पदक विजेता केआईआईटी की प्रज्ञान प्रशांत साहू ने 13.63 का समय निकालते हुए हुए वाई ज्योति (13.03, आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी- 2020, ) का रिकार्ड तोड़ा।

पुरुष टेनिस में अन्ना यूनिवर्सिटी और महिला टेनिस में सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने जीते स्वर्ण

पुरुष शॉटपुट में बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल के समरदीप सिंह गिल (18.75 मीटर थ्रो) ने एस सिंह (17.98 मी., इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी-2022 ) का रिकार्ड तोड़ा। इसके अलावा महिला टेनिस का स्वर्ण पदक सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने गत विजेता उस्मानिया यूनिवर्सिटी को एकतरफा 2-0 से मात देकर जीता। पुरुष टेनिस के फाइनल में अन्ना यूनिवर्सिटी ने भारथिअर यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर को रोमांचक मैच में 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा।

महिला 3000 मी.स्टीपल चेज में एलयू की काजल शर्मा को कांस्य पदक

गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम पर खेले जा रहे एथलेटिक्स के मुकाबलो में महिला हैमर थ्रो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ की तान्या चौधरी ने 60.61 मी के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इसके साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी गेम्स) में नया रिकार्ड बनाया।

पुरुष जेवलिन थ्रो में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के अविनाश यादव को रजत पदक

इससे पिछला रिकार्ड 2022 में बेंगलुरु में हुए इन खेलों के दूसरे संस्करण में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की एस.वेदपाठक ने 54.40 मीटर के थ्रो के साथ जीता था। वहीं पुरुष हॉकी में पुरुष हॉकी पंजाबी यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने फाइनल में जगह बना ली।

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल की शालिनी चौधरी ने भी महिला डिस्कस थ्रो में नए केआईयूजी गेम्स रिकार्ड के साथ जीता स्वर्ण

एथलेटिक्स के अंतर्गत आज हुए महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल की शालिनी चौधरी ने 50.60 मी.थ्रो के साथ नया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी गेम्स) रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 2022 में हुए इन खेलों में 47.07 मीटर के रिकार्ड को तोड़ा।

पुरुष 400 मी.दौड़ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ के नितिन कुमार को स्वर्ण

इसके अलावा सुबह के सत्र में ही आयोजित पुरुष 20 किमी.रेस वॉक में पंजाबी यूनिवर्सिटी के साहिल ने 1.27.52.35 के समय के साथ और पुरुष हैमर थ्रो में केआईआईटी, भुवनेश्वर के अजय कुमार ने 58.27 मी. थ्रो के साथ स्वर्णिम सफलता हासिल की।

महिला टेनिस : एसपीपीयू ने गत विजेता उस्मानिया यूनिवर्सिटी को मात देकर जीता स्वर्ण

इकाना स्पोर्ट्स सिटी के टेनिस कोर्ट में आज खेले गए टेनिस के फाइनल मुकाबलों में महिला वर्ग के फाइनल में सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (एसपीपीयू) ने गत विजेता उस्मानिया यूनिवर्सिटी को एकतरफा 2-0 से मात देकर उसका खिताब बचाने का सपना तोड़ दिया। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में अन्ना यूनिवर्सिटी ने भारथिअर यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर को रोमांचक मैच में 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। कांस्य पदक पुरुष वर्ग में गुजरात यूनिवर्सिटी और महिला वर्ग में जैन यूनिवर्सिटी ने जीते।

पुरुष टेनिस : अन्ना यूनिवर्सिटी का स्वर्ण पर कब्जा बरकरार

पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें अन्ना यूनिवर्सिटी को अपना खिताब बचाने के लिए निर्णायक डबल यानि तीसरा मैच खेलना पड़ा जिसमें अन्ना यूनिवर्सिटी की टीम की युगल जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 6-4, 10-3 से सुपर टाईब्रेक तक खीचें मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की। इस वर्ग में कांस्य पदक का मुकाबला भी खासा संघर्ष भरा रहा जिसमें गुजरात यूनिवर्सिटी ने केआईआईटी को 2-1 से हराया।

महिला वर्ग के फाइनल में सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने गत विजेता उस्मानिया यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया जबकि कांस्य पदक के मुकाबले में जैन यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को 2-0 से हराया।

अन्य परिणाम

महिला टेनिस स्वर्ण पदक मैच

सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया
पूजा इंगले (एसपीपीयू) ने ओमना यादव (उस्मानिया यूनिवर्सिटी) को 6-2, 6-2 से और बेला ने अदिति (उस्मानिया) को 7-5,7-5 से हराया।

महिला टेनिस कांस्य पदक मैच

जैन यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को 2-0 से हराया।
श्रव्या शिवानी (जैन विश्वविद्यालय) ने साई डी बालाजी (यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास) को 6-0, 6-1 से और प्रतिभा नारायण प्रसाद (जैन यूनिवर्सिटी) ने अनन्या सीनियर (यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास) को- 6-4, 7-5 से हराया

पुरुष टेनिस स्वर्ण पदक मैच

अन्ना यूनिवर्सिटी ने भारथिअर यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर को 2-1 से हराया
लोहिताक्ष (अन्ना यूनिवर्सिटी) ने बी. शक्तिवेल (भारथिअर यूनिवर्सिटी) को 6-0, 6-0 से, के. कल्याण (भारथिअर यूनिवर्सिटी) ने सिद्धार्थ आर्य केएस (अन्ना यूनिवर्सिटी) को 6-3, 6-7, 6-3 से और युगल में लोहिताक्ष व सिद्धार्थ आर्य केएस (अन्ना यूनिवर्सिटी) ने बी. शक्तिवेल व ऋषि कृष्णा (भारथिअर यूनिवर्सिटी) को 2-6, 6-4, 10-3 से हराया

पुरुष टेनिस कांस्य पदक मैच

गुजरात यूनिवर्सिटी ने केआईआईटी को 2-1 से हराया
कबीर हंस (केआईआईटी) ने रुद्र हिमेंदु भट्ट (गुजरात यूनिवर्सिटी) को 6-1, 6-3 से, मोहित ए बोंद्रे (गुजरात यूनिवर्सिटी ने आदित्य सत्पथी (केआईआईटी) को 6-4, 6-1 से ओर मोहित ए बोंद्रे व रुद्र हिमेंदु भट्ट ने कबीर हंस व आदित्य सत्पथी को 0-6,7-5, 10-8 से हराया।

एथलेटिक्स

महिला डिस्कस थ्रो:-
स्वर्ण : शालिनी चौधरी (बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी) -50.60 मी.थ्रो -नया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रिकार्ड (पिछला रिकार्ड 2022-47.07 मी.), रजत : भावना यादव (गुरु काशी यूनिवर्सिटी)-46.43 मी.थ्रो, कांस्य : अनीशा (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी)- 44.66 मी.

पुरुष हैमर थ्रो:-
स्वर्ण : अजय कुमार (केआईआईटी, भुवनेश्वर)- 58.27 मी., रजत : शांतनु राजेंद्र (सावित्रीभाई फुले यूनिवर्सिटी)-57.30 मी, कांस्य : जय चंद (गुरू काशी यूनिवर्सिटी)- 56.47 मी.

पुरुष 20 किमी.पैदल चाल:-
स्वर्ण : साहिल (पंजाबी यूनिवर्सिटी)-1:27:52.35 सेकेंड, रजत : नीरज कुमार चौरसिया (दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी)-1:32:32.75, कांस्य : बिलिन जार्ज एंटो (महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी) 1:32:35.54

महिला हैमर थ्रो:-
स्वर्ण : तान्या चौधरी (चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ)-60.61 मी थ्रो- नया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रिकार्ड (पुराना रिकार्ड, एस.वेदपाठक- 2022–54.40 मी.), रजत : प्रीति सहरावत (हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी)-52.69 मी., कांस्य : अंकिता (महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी)- 46.37 मी.

महिला लंबी कूद:-
स्वर्ण : मनीषा मेराल (संभलपुर यूनिवर्सिटी), रजत : मौमिता मंडल (यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट), कांस्य : रूगमा उदयन यू (भारतियर यूनिवर्सिटी)

पुरुष जैवलिन थ्रो:-
स्वर्ण : विक्रांत मलिक (केआईआईटी)-80 मी. केआईयूजी रिकार्ड (पुराना 76.64 मी. आर.नेहरा-लोहिया यूनिवर्सिटी-2022), रजत : अविनाश यादव (पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर), 67.42 मी., कांस्य : विजय लाकरा (रांची यूनिवर्सिटी) 67.05 मी.

पुरुष हाई जंप :-
स्वर्ण: मोहम्मद अशरफ अली (यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ), रजत : स्वाधिन कुमार माझी (संभलपुर यूनिवर्सिटी), कांस्य : शेख मोहिउद्दीन (योगी येमाना यूनिवर्सिटी)

पुरुष 400 मी.:-
स्वर्ण : नितिन कुमार (चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ), रजत : करुणामय महतो (यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट), कांस्य : श्रीनाथ गनपत दलवी (रानी चिनम्मा यूनिवर्सिटी)

महिला 400 मी.दौड़:-
स्वर्ण : निधि योगेंद्र सिंह (यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई), रजत : गुग कौर (पंजाब यूनिवर्सिटी), कांस्य : स्नेहा के (एमजी यूनिवर्सिटी)

पुरुष 4 गुणा 100 मी.रिले :-
स्वर्ण : विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, रजत: तिरुवेल्लरुर यूनिवर्सिटी, कांस्य : पंजाब यूनिवर्सिटी

महिला 4 गुणा 100 मी.रिले :-
स्वर्ण : एमजी यूनिवर्सिटी, रजत : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, कांस्य : यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई

पुरुष 300 मी.स्टीपल चेज
स्वर्ण : शुभम श्रीराम भांड (सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी), रजत : सिद्धांत सुरेश पजारी (शिवाजी यूनिवर्सिटी), कांस्य : सौरव तिवारी (तुकोजी यूनिवर्सिटी)

महिला 100 मी.बाधा दौड़:-
स्वर्ण : प्रज्ञान प्रशांत साहू (केआईआईटी), रजत : अंजली सी (मंगलौर यूनिवर्सिटी), कांस्य : साथी पत्रा (एडमस यूनिवर्सिटी),

पुरुष 110 मी.बाधा दौड़:-
स्वर्ण : धनुश अधिथन (भारतियर यूनिवर्सिटी), रजत : विकास खोदके (शिवाजी यूनिवर्सिटी), कांस्य : सुशांत एमडी (देवनागरे यूनिवर्सिटी)

महिला 3000 मी.स्टीपल चेज :-
स्वर्ण: सुस्मिता टिग्गा (केआईआईटी), रजत : मनीषा (रबिंद्रनाथ टैगौर यूनिवर्सिटी), कांस्य : काजल शर्मा (लखनऊ यूनिवर्सिटी)

पुरुष हॉकी
पहला सेमीफाइनल : पंजाबी यूनिवर्सिटी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर को 7-1 से हराया
दूसरा सेमीफाइनल : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने संभलपुर यूनिवर्सिटी ओडिशा को शूटआउट में 4-2 (निर्धारित समय में 5-5) से हराया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर पिछले बार की रजत पदक विजेता है।

महिला बैडमिंटन
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने मणिपुर यूनिवर्सिटी को 2-0 से, एडमस यूनिवर्सिटी ने लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन को 2-0 से, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को 2-0 से हराया।

पुरुष बैडमिंटन
एमजी यूनिवर्सिटी कोट्टम ने यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान को 3-0 से हराया
एसआरएम यूनिवर्सिटी ने पंजाबी यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया

महिला हॉकी
पहला सेमीफाइनल : आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने पंजाबी यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया
दूसरा सेमीफाइनल : एमडी यूनिवर्सिटी हरियाणा ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर को 2-1 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here