इकाना स्टेडियम में मीका सिंह का धमाल, क्रिकेट फैंस झूमे

0
45
Photo Credits : Social Media

लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इस सीजन के आईपीएल के पहले मुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों को डबल डोज मिली – एक तरफ बल्ले और गेंद की जंग, तो दूसरी ओर मीका सिंह के धमाकेदार गानों ने समा बांध दिया।

Photo Credits : Social Media

क्रिकेट फैंस को बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से झूमा दिया ओर माहौल को और भी जोशीला बना दिया।

मीका सिंह ने अपने सुपरहिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने दमादम मस्त कलंदर से शुरुआत करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

उसके बाद जबरदस्त एनर्जी से भरा सांग आंख मारे गाया और फिर मौजा ही मौजा से धमाल मचा दिया। उन्होंने फिर तैनू मैं लव कर दा गाना गाया और अपनी परफार्मेंस का समापन जुम्मे की रात है जैसे ही गाया, दर्शक एक बार फिर से अपनी सीट पर थिरक उठे।

ये भी पढ़ें : पंत का बल्ला खामोश, एलएसजी के सात विकेट पर 171 रन

ये भी पढ़े : घरेलू मैदान पर भी नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here