लखनऊ। केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा केंद्रीय कार्यालय में चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव को भारी मतों से विजय दिलाने हेतु चल रहे जनसंपर्क व बैठक कार्यक्रमों की समीक्षा की। इसी के साथ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के साथ विचार विमर्श कर आगामी कार्यक्रमों हेतु रणनीति बनाई।
बैठक के उपरांत मुकेश शर्मा ने पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव के पक्ष में मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा पार्षद राजेश मालवीय के साथ लेबर कॉलोनी वार्ड मिनी एलाइजी राजाजीपुरम में घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के लिए लोगों से मतदान करने की अपील की।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी अंबरगंज वार्ड में अंजनी श्रीवास्तव के पक्ष में जनसंपर्क किया। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव के जनसंपर्क के दौरान न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड अंतर्गत बीबीगंज बड़ा शिवालय क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद विजय कुमार भुर्जी ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।इसके बाद प्रत्याशी ने मंडल अध्यक्ष अजय सोनी,विनोद राजपूत मंडल महामंत्री राजन मिश्रा वार्ड अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा राजेंद्र नाथ एवं राजीव गुप्ता के साथ क्षेत्र की जनता से संवाद कायम कर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य की जानकारी दी एवं जनता से आशीर्वाद मांगा। जनता ने भी विधायक प्रत्याशी को हाथों हाथ लिया।
इसी क्रम में शीतला देवी वार्ड के नौबस्ता क्षेत्र में पार्षद साधना वर्मा के साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान को रफ्तार दी। अपरांत 1:00 बजे प्रत्याशी ने अपने चुनाव कार्यालय में व्यापारियों एवं क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर सभी का हालचाल जाना एवं आशीर्वाद स्वरुप भारी मात्रा में वोट देकर जिताने की अपील की।
ये भी पढ़े : भाजपा का संकल्प पत्र : हर परिवार में न्यूनतम एक रोजगार या स्वरोजगार का वादा
अपराह्न कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड स्थित भुइयन देवी मंदिर पहुंच कर क्षेत्र प्रमुख मुन्ना पांडे से मिलकर मूर्ति स्थापना एवं भंडारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं वहां उनके अभिनंदन में पहले से पहुंचे हुए क्षेत्रीय नव युवाओं ,बुजुर्गों एवं महिलाओं से संवाद कायम किया एवं उनका आशीर्वाद लिया। तदुपरांत नरेंद्र देव वार्ड में चौपटिया चौराहा पहुंच कर दिले राम बारादरी क्षेत्र में जनता से सघन जनसंपर्क किया।
उनके साथ उपस्थित लोगों में मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह युवा मोर्चा से रवि यादव, वीरेंद्र, विपिन अवस्थी एवं निहाल कनौजिया मात्र शक्ति के रूप में शिवानी निगम,वंदना अस्थाना,अनुराधा कुशवाहा उपस्थित रहे इसके पश्चात चौक आंशिक कॉलोनी वार्ड क्षेत्र में शालू टंडन, शोभित मेहरोत्रा एवं महा नारायण के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने सघन जनसंपर्क किया।