यूनिटी प्रा. आई.टी.आई. में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को वार्षिक दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी थे। उन्होंने विभिन्न ट्रेडों के टॉपर्स को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने उद्बोधन में मंत्री ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने यूनिटी आई.टी.आई. द्वारा युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने और समाज में कुशल जनशक्ति तैयार करने के प्रयासों की सराहना की।
संस्थान के प्रधानाचार्य एस. आर. खान ने बताया कि राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा जुलाई 2025 में आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में यूनिटी आई.टी.आई. के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मयंक गंगवार, संयुक्त निदेशक, एस.सी.वी.टी., अलीगंज, लखनऊ रहे। उन्होंने इंटर ट्रेड क्रिकेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी एवं पदक प्रदान किए।
गंगवार ने यूनिटी आई.टी.आई. द्वारा इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्ट्समैन सिविल, रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग, सिलाई टेक्नोलॉजी, सी.ओ.पी.ए. एवं कॉस्मेटोलॉजी जैसे ट्रेडों में समाज के कौशल विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में टी.एम.टी. के सचिव नजमुल हसन रिज़वी ने अतिथियों का स्वागत किया और उनके मूल्यवान समय के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन संयोजक खुर्म काज़मी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।