डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति को नई दिशा

0
78

सीएसआईआर–सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स (सीमैप), लखनऊ में निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से मिशन शक्ति के अंतर्गत “स्वस्थनारी, सशक्त परिवार अभियान” पर आधारित विशेष व्याख्यान एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने किया और अपने संबोधन में कहा कि मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की पहचान है।”जो यह संदेश देता है किनारी केवल परिवार की धुरी ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की आधारशिला है।

इस अवसर पर आयोजित व्याख्यान सत्र में डॉ. अनीता सिंह (स्त्रीरोग एवं बांझपन विशेषज्ञ, एमबीबीएस, एमएस,एफआईसीएस) ने स्वस्थनारी, सशक्त परिवार विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया और महिलाओं में प्रचलित स्वास्थ्य समस्याओं तथा उनके समाधान पर प्रकाश डाला।

डॉ. डी.एन. मणि (वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं चिकित्सा अधिकारी, सीएसआईआर–सीमैप) ने “औषधीय पौधे और महिला स्वास्थ्य” विषय पर वक्तव्य देते हुए बताया कि आयुर्वेदिक एवं औषधीय पौधे महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन में किस प्रकार सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. सुनीता सिंह धवन , डॉ. सुम्या पाठक,और डॉ. रमेश कुमार श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। साथ ही, डॉ. डी.एन. मणि और डॉ. पंखुरी सिंह के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।

आज की बदलती जीवनशैली में महिलाएँ परिवार, करियर और समाज की अनेक भूमिकाएँ निभाते हुए अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर देती हैं, जिसके परिणाम स्वरूप वे गंभीर समस्याओं का शिकार हो जाती हैं।

ऐसे समय में मिशन शक्ति की पहल महिलाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्म निर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने वाली है। इसके अंतर्गत वन-स्टॉपसेंटर, महिलाहेल्पलाइन, नारीअदालतें, सखीनिवास, पालनाघर (क्रेच) और स्वास्थ्य शिविर जैसी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।

इस अवसर पर उपस्थित वैज्ञानिकों, शोधार्थियों और अतिथियों ने यह संकल्प लिया कि वे महिलाओं के स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए स्वस्थ नारी, और सशक्त परिवार के निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें : एरोमा मिशन: प्रतिभागियों को सीमैप में मिलेगा सगंध पौधों की खेती का प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here