विधायक डा.नीरज बोरा ने किया 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

0
110

लखनऊ। वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत एलडीए स्टेडियम, अलीगंज में रविवार को हुई।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा विधायक डा.नीरज बोरा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टूर्नामेंट की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण करते हुए टीमों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का आर्शीवाद दिया।

23वें आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण

आज समारोह में अति विशिष्ट अतिथि विराज सागर दास गुप्ता (अध्यक्ष, बीबीडी ग्रुप) सहित विशिष्ट अतिथि गण क्षेत्रीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता सहित पार्षद मान सिंह, स्वदेश सिंह, प्रमोद सिंह राजन, सुरेंद्र वाल्मीकि, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर सहित महानगर उपाध्यक्ष सौरभ वाल्मीकि ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक बृजेश चौधरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।

ये भी पढ़ें : 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 8 सितंबर से

आयोजन समिति के अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी ने बताया कि पहले दिन लवकुश नगर गौरी वारियर्स बनाम पीएमसी स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाने वाला उद्घाटन मैच बारिश के चलते नहीं हो सका। अब यह मैच 9 सितंबर को एलडीए स्टेडियम अलीगंज में ही खेला जाएगा।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के 23वें संस्करण में लखनऊ के अलावा गोंडा, बहराईच, फतेहपुर व बाराबंकी जिलों की भी टीमें भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट में आईपीएल की तर्ज पर रंगीन ड्रेस में टेनिस बॉल से टीमों के बीच 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here