लखनऊ। सरोजनीनगर को देश के स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने के लिए संकल्पित डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को खेल के तमाम अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी सुविधा-संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं,
जैतीखेड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचे डॉ राजेश्वर सिंह ने प्रतिभागी खिलाडियों का हौसला बढ़ाया और दोनों टीमों को 11-11 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की साथ ही जैतीखेड़ा स्पोर्ट्स ग्राउंड के सौन्दर्यीकरण और उसमें सुविधाओं के प्रसार के लिए विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
जैतीखेड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के जैतीखेड़ा खेल मैदान में बृजेश एंड रामखेलावन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा आयोजित जैतीखेड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया जिसमें सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
इस दौरान डॉ. सिंह ने क्रिकेट खेलकर युवाओं के रोमांच को दोगुना कर दिया और अपने ओजस्वी उद्बोधन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सरोजनीनगर विधायक ने स्पोर्ट्स ग्राउंड के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने के साथ-साथ एक हाई मास्ट लाइट एवं पानी पीने हेतु बोरिंग करने की भी घोषणा की।
प्रतिभागी टीमों को दिए 11-11 हजार की प्रोत्साहन राशि
बता दें टूर्नामेंट का फाइनल जैतीखेड़ा एवं मकदूमपुर कैथी के मध्य खेला गया जिसमें मकदूमपुर कैथी की टीम ने विजय प्राप्त की। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। दोनों टीमों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 11-11 हजार की प्रोत्साहन राशि दी और उन्हें स्पोर्ट्स किट देने की भी घोषणा की।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा- खिलाड़ी होते हैं देश के सबसे अनुशासित व उत्कृष्ट नागरिक
मैच जीताने वाले अंतिम दो बल्लेबाजों को डॉ. सिंह ने 2,500-2,500 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। देश की प्रगति में खिलाड़ियों के योगदानों को रेखांकित करते हुए विधायक ने कहा कि खिलाड़ियों को देश का सबसे उत्कृष्ट नागरिक होते है, स्वस्थ्य, अनुशासित रहते हैं और देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने बताया कि एशियन गेम्स में आजादी के बाद पहली बार 100 से ज्यादा मेडल जीतकर इतिहास रचा। इसके अलावा हर स्पोर्ट्स में भारत के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश का परचम लहरा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : युवाओं की नवाचार में उल्लेखनीय भूमिका से विश्व में बढ़ी भारत की साख : डॉ. राजेश्वर सिंह