भक्ति, सेवा और स्नेह के बीच मना विधायक ओपी श्रीवास्तव का जन्मदिन

0
160

लखनऊ। लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव का जन्मदिन आज श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया।

सुबह पूजा-अर्चना के साथ दिन की शुरुआत कर विधायक ने भगवान का आशीर्वाद लिया और फिर अपने निवास पर शुभकामनाएं देने पहुंचे जनसामान्य,क्षेत्रीय नागरिकों,कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

लखनऊ पूर्व में विधायक ओपी श्रीवास्तव के घर बधाई देने वालों की उमड़ी भीड़

दिन भर विधायक आवास पर आमजन से लेकर राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र के गणमान्य लोगों का तांता लगा रहा। लखनऊ नगर निगम के पार्षदों, भाजपा के मंडल अध्यक्षों, क्षेत्रीय पदाधिकारियों से लेकर लखनऊ महानगर अध्यक्ष तक सभी ने विधायक को पुष्पगुच्छ और मिठाइयों के साथ शुभकामनाएं दीं।

शाम होते-होते विधायक निवास का माहौल भक्ति में रंग गया — महिला कार्यकर्ताओं ने भजनों के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी।

विधायक निवास बना उत्सवधाम — आम और खास सभी ने लुटाया स्नेह

इस अवसर पर विधायक श्रीवास्तव ने विनम्रता के साथ कहा यह सिर्फ मेरा जन्मदिन नहीं, बल्कि हम सबके बीच के विश्वास और प्रेम का पर्व है। कार्यकर्ता मेरा परिवार हैं, और जनबल ही मेरा वास्तविक बल। आप सबका स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।

विधायक ने अपने जन्मदिन को एक “सामान्य दिन” बताया जिसे समर्थकों ने “उत्सव में बदल दिया।” उन्होंने सभी आगंतुकों से व्यक्तिगत रूप से भेंट की, कोई भेदभाव नहीं किया — हर किसी से आत्मीयता के साथ मिले और शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया।

उन्होंने यह भी कहा आज मैंने जाना कि जनसेवक होने का असली सुख क्या होता है — जब जनता अपने प्रतिनिधि को इस तरह स्नेह देती है, तब लगता है कि हमारी ज़िम्मेदारियाँ और बढ़ गई हैं। आने वाले साल में और बेहतर काम करने का संकल्प आज लेता हूँ।”

दिन की शुरुआत अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर में पूजन से हुई। इसके बाद विधायक ओपी श्रीवास्तव आदिल नगर स्थित समर्पण वरिष्ठजन परिसर पहुंचे, वहां उपस्थित सभी वृद्धजनों को फल वितरित किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उनसे मिली जन्मदिन की शुभकामनाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

आत्मीयता की मिसाल बने ओपी श्रीवास्तव, जन्मदिन पर समर्थकों से सीधे संवाद

इसके बाद वह तकरोही स्थित निर्वाण रिहैब सेंटर पर मानसिक रूप से अविकसित बच्चों को भोजन कराने भी पहुंचे और उनके साथ कुछ समय भी बिताया। महिला कार्यकर्ताओं ने भजन गायन के माध्यम से दी शुभकामनाएं, लखनऊ महानगर अध्यक्ष और निगम पार्षदों समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क बना योग का केंद्र, ‘योग संगम’ में उमड़ी भीड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here