लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशालाओं को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।
भाजपा नेताओं ने इस टिप्पणी को सनातन धर्म और हिंदू समाज का अपमान करार देते हुए कड़ी निंदा की है। लखनऊ पूर्वी विधानसभा से भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “मुझे अखिलेश यादव की सोच से बदबू आती है।”
सनातन संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं – ओपी श्रीवास्तव
विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि गौमाता केवल एक पशु नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का आधार हैं। गौशालाएं सनातन परंपरा और धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई हैं। अखिलेश यादव का यह बयान करोड़ों सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता बार-बार हिंदू आस्था और परंपराओं का अपमान करते हैं, लेकिन जनता अब उन्हें करारा जवाब देगी।
गौशालाओं से आती है सुगंध, अखिलेश की मानसिकता दूषित
श्रीवास्तव ने कहा कि गौशालाओं से बदबू नहीं, बल्कि पवित्रता और सेवा की सुगंध आती है। यह वही भूमि है, जहां भगवान कृष्ण ने गौसेवा की थी लेकिन अखिलेश यादव की दूषित मानसिकता के कारण उन्हें यहां भी नकारात्मकता नजर आती है। यह बयान न सिर्फ सनातन संस्कृति का अपमान है, बल्कि योगी सरकार की गौसेवा योजनाओं को बदनाम करने का षड्यंत्र भी है।
अखिलेश यादव को मांगनी चाहिए माफी
विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान न केवल हिंदू समाज बल्कि पूरे देश का अपमान है। उन्हें तुरंत अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। भाजपा सरकार गौसंरक्षण और गौसेवा के लिए निरंतर कार्य कर रही है, लेकिन विपक्ष को यह विकास और आस्था दोनों ही रास नहीं आ रहे।
ये भी पढ़ें : आठ सालों में दंगों और दबंगों से मुक्त हुआ प्रदेश : ओपी श्रीवास्तव