विधायक ओपी श्रीवास्तव नगर निकाय, स्वास्थ्य और पुलिस स्थायी समिति के सदस्य नामित

0
101

लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए मंत्रियों को परामर्श देने वाली 30 स्थायी समितियों में विधानसभा सदस्यों को नामित किया गया है।

लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव भी प्रमुख रुप से पुलिस स्थायी समिति, चिकित्सा तथा स्वास्थ्य स्थायी समिति और प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बंधी समिति में सदस्य नामित किये गये हैं।

विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मंत्रियों को परामर्श देने वाली स्थायी समितियों में नामित किए जाने पर विधायक ओपी श्रीवास्तव से मिलकर पूर्वी विधानसभा की जनता, पूर्वी विधानसभा में आने वाले वार्डों के पार्षदों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ये भी पढ़ें : इंदिरा नगर सेक्टर 17 सब्जी मंडी जाने वाले मार्ग का निर्माण शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here