अमरावती स्पोर्ट्स सिटी में उभर रहा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

0
212

खेल प्रतिभाओं को निखारने, शहरी जीवनशैली को साथ लाने और 6,000 परिवारों के लिए अमरावती लेकर आया है स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट। सीतापुर – हरदोई बाईपास लखनऊ स्थित इस प्रोजेक्ट में 3-टियर व्यवस्था के साथ सुरक्षित इस गेटेड कम्युनिटी में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित यह कैंपस सीधी कनेक्टिविटी से जुड़ा है। यहां प्लॉट, अपार्टमेंट्स तथा विला के विकल्प उपलब्ध हैं।

यहां मनोरंजन और स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं तैयार की गई हैं, जो ज़िंदगी को एक नई दिशा देंगी। इतना ही नहीं बिजनेस में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी यहां एक अनुकूल वातावरण उपलब्ध है।

अमरावती ग्रुप के फाउंडर और अध्यक्ष रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि स्पोर्ट्स सिटी में आमजन को क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलिबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, स्केटिंग, स्विमिंग पूल, मल्टी युटिलिटी एरिया, योगा, कराटे, तायक्वॉन्डो और क्लब जैसी सुविधाएं होंगी।

युवाओं में क्रिकेट के क्रेज को देखते हुए बॉक्स क्रिकेट की भी सुविधा दी गई है, जहां लोग ग्रुप में टेनिस बॉल संग बॉक्स क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) सर्टिफाइड ट्रेनर समेत विभिन्न खेलों से जुड़े नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कोच उपलब्ध रहेंगे।

इस अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और विशेषज्ञ कोचिंग से खिलाड़ियों को पेशेवर स्तर पर तैयारी करने में मदद मिलेगी। यहां मेंटर के रूप में इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर प्रेम कुमार का मार्गदर्शन मिलेगा, जिन्होंने इंडियन रेलवेज़ हॉकी टीम और मलेशियन हॉकी लीग में बतौर कोच अपनी सेवाएं दी हैं।

उनके साथ शिवांश शर्मा, हेड ऑफ एकेडमीज़, जुड़े हैं, जो एक अनुभवी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर रहे हैं।

इसके अलावा, पूर्व रणजी खिलाड़ी और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) गोल्ड मेडलिस्ट रवि कांत पांडेय हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वे बीसीसीआई सर्टिफाइड कोच हैं और सर्विसेज़ रणजी ट्रॉफी टीम के साथ काम कर चुके हैं।

अमरावती ग्रुप के फाउंडर और अध्यक्ष रवि प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि स्पोर्ट्स सिटी में उभरते हुए कोच भी खिलाड़ियों को नया दृष्टिकोण दे रहे हैं।

इनमें एमपीएड की डिग्री प्राप्त अंकित कुमार हैं, जो कि पूर्व प्रोफेशनल क्रिकेटर रहे हैं और 3 से अधिक वर्षों का कोचिंग अनुभव रखते हैं। वहीं आईसीसी फाउंडेशन कोर्स से प्रशिक्षित कोच रचित शंकर, इंटर यूनिवर्सिटी खिलाड़ी और पूर्व प्रोफेशनल क्रिकेटर रहे हैं। उनकी कोचिंग युवा खिलाड़ियों को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

कोच के अलावा यहां कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी तैयारी कर रहे हैं, जिनमें रोहन ठाकुर (यूपीसीए अंडर-16, वाराणसी), शिवम यादव (यूपीसीए अंडर-16, देवरिया),

सहाब युवराज सिंह (रणजी ट्रॉफी, इंडियन रेलवेज़), पियूष यादव (बीसीसीआई अंडर-23, गोवा क्रिकेट एसोसिएशन), शुभम चौबे (रणजी ट्रॉफी, इंडियन रेलवेज़),

कुलदीप यादव (बीसीसीआई अंडर-16, चंडीगढ़), सावन सिंह (बीसीसीआई अंडर-23, उत्तर प्रदेश) और रवि सिंह (रणजी ट्रॉफी, इंडियन रेलवेज़) शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की मेहनत और उपलब्धियां स्पोर्ट्स सिटी की सुविधाओं पर मुहर लगा रही है।

इसके अलावा स्पोर्ट्स सिटी में आधुनिक जीवन को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्कूल, हॉस्पिटल, अपार्टमेंट फ्लैट्स, विला, ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल हाईस्ट्रीट, शॉपिंग हब समेत स्टूडियो अपार्टमेंट्स और ऑफिस स्पेस इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे, जो इसे परिवारों और निवेशकों दोनों के लिए आकर्षक बनाएगा।

अमरावती स्पोर्ट्स सिटी केवल एक खेल परिसर नहीं, बल्कि एक समग्र शहरी विकास मॉडल बनकर उभर रहा है। यहां खिलाड़ियों के लिए विशेषज्ञ कोचिंग और विश्वस्तरीय सुविधाएं तथा निवासियों के लिए शिक्षा,

स्वास्थ्य और मनोरंजन के विकल्प भी उपलब्ध होंगे। यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में अमरावती को खेल और जीवनशैली का एक प्रमुख केंद्र बनाएगा।

ये भी पढ़ें : शोरगुल से दूर, सुकून और सुविधा से भरपूर : लखनऊ में अमरावती आईटी सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here