मोहम्मद आदिल खान व किरण देवी को यूपी रोइंग टीम की कमान

0
154

लखनऊ। पुणे के एआरएन, सीएमई में आगामी 20 से 26 फरवरी तक होने वाली 40वीं सीनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश रोइंग टीम की घोषणा रविवार को की गयी. चैंपियनशिप के लिए यूपी की पुरुष टीम का कप्तान मोहम्मद आदिल खान को और महिला टीम का कप्तान किरण देवी को बनाया गया है.

टीम की घोषणा यूपी रोइंग एसोसिएशन की चयन समिति के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा (आईपीएस) ने की। इस अवसर पर उन्होंने टीम को शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन ने दिग्गजों को दिए उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार

वहीं मुख्य संरक्षक डॉ. दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री, पवन सिंह चौहान (एमएलसी-उपाध्यक्ष यूपीआरए), डॉ आरपी सिंह (आईपीएस-डीजी प्रशिक्षण संरक्षक), रेणुका मिश्रा (आईपीएस, डीजी एसआईटी यूपी), एन. पद्मजा चौहान (आईपीएस एडीजी यूपी पुलिस) ने भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई.

  • पुरुष टीम : मोहम्मद आदिल खान (झांसी-कप्तान), शिखर जायसवाल, अनुज गौर, शिवम निषाद, सागर निषाद (चारों प्रयागराज), कपिल कुमार (मेरठ)
  • महिला टीम : किरण देवी (झांसी- कप्तान), करुणा देवी (कानपुर नगर), दीक्षा कुशवाहा (गाजीपुर), श्रुति निषाद, दिव्यानी निषाद (दोनों प्रयागराज),
  • ऑफिसियल : पुष्पिंदर दहिया (चीफ डी मिशन), सौरभ त्यागी (डिप्टी चीफ डे मिशन), एडवोकेट राकेश शुक्ल (ऑब्जर्वर), विकास बालियान (तकनीकी अधिकारी)
  • कोच : राजेश कुमार (संत कबीर नगर), गणेश निषाद (मिर्जापुर), मैनेजर : निखत अली (लखनऊ), सीमा यादव (संत कबीर नगर).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here