लखनऊ। शुरू से लेकर आखिर तक रोमांचक संघर्ष और एक-एक गोल के लिए कड़ी टक्कर के बाद मोहम्मद शाहिद इलेवन ने सडेन डैथ तक चले रोमांचक मुकाबले के बाद अखंड प्रताप सिंह मेमोरियल अंडर-14 बालक हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जमनलाल शर्मा इलेवन को शिकस्त देते हुए खिताबी जीत दर्ज की।
केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में सीबी गुप्त मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमें निर्धारित समय में 3-3 से बराबरी पर रहीं। पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में मोहम्मद शाहिद इलेवन से अंकित पटेल ने 23वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी का डिफेंस भेदा।
इसके बाद तीसरे क्वार्टर में आमिर अहमद ने 40वें मिनट में गोल दागकर मोहम्मद शाहिद इलेवन की बढ़त 2-0 कर दी। चौथे क्वार्टर में जमनलाल शर्मा इलेवन ने वापसी के लिए जोर लगाया। टीम की ओर से अर्पित सिंह ने 47वें और आदर्श ने 50वें मिनट में गोल दागा।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय टेनी-क्वायट चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य दलनायक होंगे डा.सैयद रफत
निर्धारित समय में मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें फिर से दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रही। इसके बाद सडेन डेथ का सहारा लिया गया जिसमें शिवांशु ने सफल शॉट खेल टीम को जीत दिलाई।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मो.दाउद चुने गए।
मुख्य अतिथि अखंड प्रताप सिंह की पुत्री जूही सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गजेंद्र सिंह भी सम्मानित किए गए। समापन समारोह में हॉकी ओलंपियन सैयद अली, सुजीत कुमार, कुं.धीरेंन्द्र सिंह, रजिया जैदी, अविनाश श्रीवास्तव और खुर्शीद अहमद सहित अन्य भी मोजूद रहे।