योग सत्र में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने सीखी प्राणायाम और ध्यान की कला

1
134

लखनऊ : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 16 से 21 जून तक पुलिस लाइन लखनऊ में आयोजित पांच दिवसीय योग सत्र में लगभग 300 से अधिक महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह आयोजन भाग्योदय फाउंडेशन मां भारती नारी योग शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें कुशल योगाचार्यो द्वारा सहभागियों को योग की विभिन्न विधाओं जैसे प्राणायाम, ध्यान एवं शारीरिक आसनों का अभ्यास कराया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन्स में हुआ आयोजन

सत्र के अंत में पुलिसकर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएंगे और नियमित अभ्यास से अपने मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाएंगे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल जैसे तनावपूर्ण और जिम्मेदारीपूर्ण कार्य क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक शांति प्रदान करना रहा, जो कि पूर्णतः सफल रहा।

ये भी पढ़ें: “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” योग को जीवन में अपनाएं : डा. दिनेश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here