बुक माई शो पर आदिपुरुष के अधिकतर शोज खाली, टिकटों की कैंसिलेशन शुरू

0
60
फोटो साभार : गूगल

फिल्म आदिपुरुष ने पहले दिन ग्रैंड ओपनिंग ली. इसको देखकर उम्मीद लगा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी. दर्शकों ने पहले वीकेंड के टिकट बुक करा लिए थे ऐसे में रविवार तक तो फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की, सोमवार से कलेक्शन में भारी कमी आई।

पहले दिन शोज के कुछ ही घंटे में ट्विटर पर फिल्म को लेकर निगेटिव प्रतिक्रियाएं आने लगीं। टिकट बुकिंग एप बुक माई शो पर जाकर देखें तो ‘आदिपुरुष’ के अधिकतर शोज खाली जा रहे हैं। इसकी अपेक्षा वीकेंड तक ज्यादातर सिनेमाघरों में हाउसफुल शोज थे।

फोटो साभार : सोशल मीडिया

20 जून को दिल्ली के सिनेमाघरों पर एक नजर डालें तो हर जगह शोज खाली दिख रहे हैं। देखते ही देखते फिल्म के डायलॉग से लेकर कुछ सीन वायरल हुए जिन्हें लेकर आपत्ति हुई। फिल्म को निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला। इसके चलते शानदार वीकेंड के बावजूद वीकडेज में फिल्म धड़ाम हो गई।

फोटो साभार : सोशल मीडिया

चौथे दिन फिल्म के शुरुआती कलेक्शन के मुताबिक 20 करोड़ की कमाई हुई है। फिल्म ने पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़ और तीसरे दिन 69.10 करोड़ की कमाई की थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 241 करोड़ का कलेक्शन हुआ था।

फोटो साभार : सोशल मीडिया

एक मनोरंजन साइट के अनुसार, 5वें दिन फिल्म 13 करोड़ के आस-पास कमा सकती है। यह शुरुआती ट्रेंड है। अंतिम आंकड़े आने तक इनमें मामूली फेरबदल हो सकता है। ट्विटर पर रिएक्शन देखें तो पता चलता है कि एडवांस में टिकट कराने वाले बहुत से लोगों ने टिकट कैंसल करा दिए।

फोटो साभार : सोशल मीडिया

एक यूजर ने मनोज मुंतशिर के पोस्ट के नीचे लिखा, ‘ओरिजनल रामायण के डायलॉग से प्लीज छेड़छाड़ मत कीजिए। बहुत उम्मीदों से फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक किया था, जब मैंने डायलॉग सुने मेरा दिल टूट गया और टिकट कैंसिल करना पड़ा।

फोटो साभार : सोशल मीडिया

अब तो हिम्मत भी नहीं हो रहा है कि आदिपुरुष देख भी पाऊं।’ एक और यूजर ने भी कैंसिल टिकट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। एक यूजर बोलते हैं, ‘मैंने आदिपुरुष का टिकट कैंसल किया क्योंकि मैं इसे परिवार के साथ देखने में शर्मिंदा महसूस करूंगा। एक अन्य ने बोला, ‘आदिपुरुष का टिकट कैंसिल कर दिया है क्योंकि मैं गलत रामायण नहीं देखा चाहता

ये भी पढ़े : मंडे टेस्ट में आदिपुरुष धड़ाम, जनता के खराब रिव्यू का असर देखने को मिला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here