ओरिएंटल कप 2025 : मदर इंटरनेशनल का डबल धमाल, संस्कृति और एयरफोर्स स्कूल भी जीते

0
63

ओरिएंटल कप 2025 के पहले दिन मदर इंटरनेशनल, संस्कृति और एयरफोर्स स्कूल जीते नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025: डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में आज ओरिएंटल कप 2025 की शानदार शुरुआत हुई, जिसमें लड़कों और लड़कियों की श्रेणियों में स्कूल फुटबॉल की जोरदार झलक देखने को मिली।

गत विजेता संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल (लड़कियां) ने अपना दबदबा कायम रखा, जबकि मदर इंटरनेशनल स्कूल ने लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में जीत हासिल की। एयर फोर्स स्कूल, सुब्रोतो पार्क ने लड़कों के मुकाबले में रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में केवी जेएनयू को हराकर विजयी वापसी की।

दिन भर में कुल सात प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले और एक प्रदर्शनी मैच (एनजीओ स्ट्राइव और एमआईएमए के बीच) खेले गए, जिससे सप्ताह भर चलने वाले इस युवा फुटबॉल टूर्नामेंट की मजबूत शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच व राष्ट्रीय चयनकर्ता अनादिबरुआ ने किया।

उन्होंने पहले मैच की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा, “ओरिएंटल कप एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे सामुदायिक खेल पहल युवाओं में प्रतिभा को निखार सकती हैं। इन बच्चों को अनुशासन, ऊर्जा और कौशल के साथ खेलते देखना वास्तव में खुशी की बात है।

इस तरह के मंच जमीनी स्तर पर फुटबॉल संस्कृति को विकसित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।” मदर इंटरनेशनल स्कूल (एमआईएस) ने लड़कों के वर्ग में गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। नियमित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहा।

एमआईएस की ओर से अतिक्ष कुमार ने गोल किया, जबकि द्वारका के लिए तेजस ने बराबरी दिलाई। मदर इंटरनेशनल स्कूल की लड़कियों ने भी द्वारका स्कूल को 2-0 से हराया। जापजीत कौर ने पहला गोल किया और प्रसंसा झा ने जीत सुनिश्चित की।

संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल ने लड़कों के वर्ग में अमिटी इंटरनेशनल, साकेत को 1-0 से हराकर करीबी जीत दर्ज की, जिसमें आरव मिश्रा ने पेनल्टी को गोल में बदला। उनकी लड़कियों की टीम, जो गत चैंपियन है, ने दिन का सबसे दमदार प्रदर्शन करते हुए अमिटी साकेत को 5-0 से हराया।

ये भी पढ़ें : ओरिएंटल कप 2025: डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में 36 टीमें भिड़ेंगी खिताब के लिए

अमीना अब्दाली ने चार गोल किए, जबकि दीक्षा जोशी ने पांचवां गोल किया। तीन-तीन गोल की बराबरी के बाद एयर फोर्स स्कूल, सुब्रोतो पार्क ने पेनल्टी शूटआउट में केवी जेएनयू पे 4-1 से जीत दर्ज की।

उनके लिए जाइबिर सिंह सॉहनी, अर्णब कश्यप और माधव सिंह ने गोल किए, जबकि केवी जेएनयू की ओर से अभिनव (2) और योगेश ने गोल किए।अमिटी इंटरनेशनल, नोएडा ने लड़कों के वर्ग में केवी आरके पुरम को 1-0 से हराया।

यह निर्णायक गोल पहले हाफ में अर्नव कुमार ने किया। एनजीओ प्रदर्शनी मैचस्ट्राइव ने एमआईएमए को 4-1 से हराया। स्ट्राइव के लिए आकिब, फारुख और वंश (2) ने गोल किए, जबकि एमआईएमए की ओर से इशांत ने एकमात्र गोल दागा।

ओरिएंटल कप के दूसरे दिन सात और नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें टैगोर इंटरनेशनल, सैफायर इंटरनेशनल, दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत कुंज, विनय नगर बंगाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल और डीपीएस आरके पुरम की टीमें मैदान में उतरेंगी।

वहीं लड़कों के वर्ग में फादर एग्नल स्कूल नोएडा, डीएवी पब्लिक स्कूल साहिबाबाद, नेवी स्कूल और ज्ञान भारती स्कूल भी अपना अभियान शुरू करेंगे।

पहले दिन के परिणाम

लड़कों की श्रेणी:

• मदर इंटरनेशनल स्कूल 1 (3) – 1 (2) गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका

• संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल 1 – 0 अमिटी इंटरनेशनल, साकेत

• एयर फोर्स स्कूल, सुब्रोतो पार्क 3 (4) – 3 (1) केवी जेएनयू

• अमिटी इंटरनेशनल, नोएडा 1 – 0 केवी आरके पुरम

लड़कियों की श्रेणी:

• मदर इंटरनेशनल स्कूल 2 – 0 गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका

• संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल 5 – 0 अमिटी इंटरनेशनल, साकेत

• अमिटी इंटरनेशनल, नोएडा वॉकओवर से विजेता बनी – एयर फोर्स स्कूल, सुब्रोतो पार्क उपस्थित नहीं रहा

प्रदर्शनी मैच (एनजीओ):

• स्ट्राइव4 – 1 एमआईएमए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here