शिया पीजी कालेज व एमएसएमई टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट सेंटर के मध्य एमओयू

0
211

लखनऊ। शिया पीजी कालेज व एमएसएमई टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट सेंटर पीपीडीसी आगरा के मध्य एमओयू साइन हुआ। मौलाना यासूब अब्बास (सेक्रेटरी, मजलिस-ए-उलेमा शिया कालेज) ने कहा कि महाविद्यालय में एमओयू से विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा मिल सकेगी जिससे उनको अपनी डिग्री पूरी करते ही उनको रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

एमएसएमई टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट सेन्टर पीपीडीसी आगरा शिया महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगारपरक टेक्निकल कोर्स जैसे (आटोकैड, इलेक्ट्रिकल कैड, सालिड वर्क, मशीन लर्निंग, क्वांटिटी सर्वे, एडवान्स्ड एक्सेल, रोबोटिक्स एवं आटोमेशन, डेटा साइंस, जावा, जीएसटी अकाउंटिंग, सीसीसी कोर्स) की शिक्षा देगा।

ये भी पढ़े : ईरान कल्चरल हाउस के प्रतिनिधि मंडल ने किया शिया महाविद्यालय का दौरा 

एमओयू के दौरान शिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सै.शबीहे रज़ा बाक़री, शिया कालेज सेल्फ-फाइनेन्स के निदेशक डाॅ.मिर्ज़ा मोहम्मद अबु तैय्यब, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ.अंजुम अबरार, डाॅ.नवाब मसूद अब्दुल्लाह, डाॅ.कीर्ति प्रकाश तिवारी, डाॅ.अम्बरीश उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here