यूपी एवं सिक्किम के मध्य सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए हुआ एमओयू

0
91

भारतेन्दु नाट्य अकादमी, गोमती नगर उत्तर प्रदेश के सभागार में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एवं सिक्किम के मध्य सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए  एमओयू पर हस्ताक्षर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.माण्डवी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान दोनो प्रदेशों के लोक कलाकारों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जहां उत्तर प्रदेश के लोककलाकारों ने मयूर लोक नृत्य और ढ़ेढ़िया लोकनृत्य से दर्शकों का मन मोहा वहीं सिक्किम के लोककलाकारों ने भूटिया और सिंघी छम लोकनृत्य से वहाँ आए सभी लोगों का मन मोह लिया।

भारतेन्दु नाट्य अकादमी की नवीन भारतेन्दु कला पत्रिका का विमोचन

उक्त अवसर पर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मैं अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश और सुदूर सिक्किम सरकार के मध्य सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए इस अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन करने पर आप सभी का हार्दिक बधाई देता हूं।

इस दौरान दोनों राज्यों के मध्य एमओयू निष्पादन के  साथ भारतेन्दु नाट्य अकादमी की नवीन भारतेन्दु कला पत्रिका का विमोचन का भी किया गया।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा नवीन कोर्स “मास्टर इन ड्रामेटिक आर्ट’ का प्रथम सत्र आरम्भ किया जा रहा है। इससे कला क्षेत्र में कार्य करने के अवसरों में वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थी उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ा सकेंगे।

ये भी पढ़ें : मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित होंगे कार्तिक आर्यन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here