लखनऊ: नं.167 फाइटर कंट्रोलर कोर्स के सफल समापन के उपलक्ष्य में वायु सेना स्टेशन मेमौरा में एक शानदार दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. वायु रक्षा कालेज (फाइटर कंट्रोलर की मातृ संस्था) में कोर्स का शुभारंभ गत दो जनवरी को हुआ था जिसमें 13 वायु सेना अफसरों प्रशिक्षित किये गए थे.
13 वायु सेना अफसरों को मिला फाइटर कंट्रोलर बैज
स्नातक अफसरों को फाइटर कंट्रोलर बैज से सम्मानित करने के साथ ही फाइटर कंट्रोलर कोर्स का यह कार्यक्रम सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर एयर वाइस मार्शल जे एस मान वायु सेना मेडल, वायु रक्षा कमांडर, मध्य वायु कमान मुख्यालय समीक्षा अधिकारी के रूप में उपस्थित थे.
इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन कमल चड्डा, स्टेशन कमांडर तथा स्टेशन के अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया. ग्रुप कैप्टन दीपक गौड़, कमान अफसर, वायु रक्षा कालेज ने कोर्स के दौरान किये गये कार्यों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उत्कृष्टता प्राप्त प्रशिक्षु अफसरों को समीक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वारा ट्राफी व मेडल से सम्मानित किया गया.
वायु रक्षा कालेज में दीक्षांत सामारोह. नं.167 फाइटर कंट्रोलर कोर्स का समापन
फ्लाईंग ऑफिसर मृदुल दुबे को संपूर्ण कार्य निष्पादन में अच्छा प्रदर्शन हेतु सर्वश्रेष्ठ स्थान प्रदान किया गया और‘वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान रोलिंग शील्ड’ से नवाजा गया. अपने संबोधन में समीक्षा अधिकारी महोदय ने वायु आपरेशनों के दौरान फाइटर कंट्रोलर अफसरों की जटिल भूमिका की ओर ध्यान आकर्षित किया.
ये भी पढ़ें : लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने जाबांज बहादुरों को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने वायु आपरेशनों के चुनौतीपूर्ण परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें तकनीकी विकास के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ने एवं अपने व्यवसायिक ज्ञान के स्तर को निरंतर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने दीक्षा प्राप्त अफसरों को भारतीय वायु सेना के लोकाचार एवं परंपराओं को बनाये रखते हुए सफल कैरियर हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त की.