इंडियन इलेवन की जीत में मुदस्सिर खान के 4 विकेट

0
252

लखनऊ। इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच मुदस्सिर खान (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे 19वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से पराजित किया।

एआर जयपुरिया क्रिकेट मैदान पर ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 113 रन बनाए।

19वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग

दिव्यांश राजपूत ने 27, निखिल गुप्ता ने 23 जबकि अर्जुन भारद्वाज व राहुल तोमर ने 13-13 रन बनाए। इंडियन इलेवन से मुदस्सिर खान ने 9 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मो.हाशिम, विराज जायसवाल व सूफियान खान को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

जवाब में इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने 31.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज अजय कुमार 4 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। टीम की जीत में विराट जायसवाल ने 22, देवाशीष पांडेय ने नाबाद 35 व अनुज कुमार सिंह ने 21 रन बनाए। ध्रुव क्रिकेट अकादमी से अभिषेक कौशल को तीन जबकि अंकित कुमार सिंह को दो विकेट की सफलता मिली।

ये भी पढ़ें : पैरा एशियन गेम्स : भारत के दृष्टिबाधित जूडोका कपिल ने जीता रजत, कोकिला को कांस्य

दूसरी ओर सी डिवीजन लीग के बीबीडी स्टेडियम में खेले गए मैच में संदीप क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ क्रिकेट हास्टल को 399 रन के बड़े अंतर से हराया।

संदीप क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सोनी (118) के शतक एवं सौरभ मिश्रा (57), शिवा सोनकर (85) व सलमान अली (99) के अर्धशतक से निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 437 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में लखनऊ क्रिकेट हास्टल लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 88 रन ही बना सका। संदीप क्रिकेट अकादमी से प्रतीक ने 5 ओवर में 1 मेडन के साथ 13 रन देकर 8 विकेट झटके। इसके अलावा एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने लखनऊ क्रिकेटर्स को 107 रन से और कल्पना फाउंडेशन ने सिद्धार्थ ग्लोबल क्रिकेट क्लब को 98 रन से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here