लखनऊ| सेक्टर-25, इंदिरा नगर में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष आमंत्रण पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य मुकेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में सेक्टर-25 की प्रमुख समस्याएँ— बाउंड्री वॉल, सड़क, नाली, खरंजा एवं स्ट्रीट लाइट— विस्तार से रखी गईं। इन पर संज्ञान लेते हुए श्री मुकेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु वे हर संभव प्रयास करेंगे।
सेक्टर-25, इंदिरा नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित
उन्होंने कहा कि सेक्टर-25 में निवासरत 151 परिवारों की एकता तथा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की कार्यकारिणी, संरक्षक मंडल, महिला विंग एवं युवा विंग का उत्साह और विकास के प्रति समर्पण अद्वितीय और प्रशंसनीय है।
यह देखकर प्रतीत होता है कि पूरा सेक्टर एक संगठित कुटुंब की तरह अपने आदर्श समाज के निर्माण के लिए सतत प्रयासरत है। मुकेश शर्मा ने लखनऊ से सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ वासियों के हित में किए गए कार्यों का विवरण दिया।
सेक्टर-25, इंदिरा नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सबका स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि संगठन की दृष्टि से टीम 11 कार्यकारिणी, संरक्षक मंडल, महिला विंग एवं युवा विंग— आप सबका समर्पण और सक्रियता इस सेक्टर की असली ताक़त है।
आज का दिन हम सबके लिए विशेष है, क्योंकि हमारे आग्रह पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य, मुकेश शर्मा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से हमें गौरवान्वित कर रहे हैं। आपने सेक्टर-25 के कल्याण एवं विकास के लिए अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया, इसके लिए हम आपके प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हैं।
मुकेश शर्मा, आपकी उपस्थिति हम सबके लिए केवल प्रेरणा ही नहीं, बल्कि यह विश्वास भी है कि हम सब मिलकर सेक्टर-25 को देश का सबसे स्मार्ट एवं आदर्श सेक्टर बनाने में सफल होंगे। आपका मार्गदर्शन और सहयोग निश्चित ही हमारे प्रयासों को नई दिशा देगा।
इसी क्रम में हमने कुछ आवश्यक कार्य चिन्हित किए हैं, जैसे— बाउंड्री वॉल, सड़क, नाली, खरंजा एवं स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का समाधान, जिन पर नगर निगम के साथ-साथ आपकी विशेष कृपा अपेक्षित है।
हम विश्वास करते हैं कि आप इन पर अपनी कृपा-दृष्टि प्रदान कर हमें शीघ्र ही समाधान की दिशा में आगे बढ़ाएँगे। इस संबंध में विस्तृत पत्र भी मुकेश शर्मा को सौंपा गया है।
इस अवसर पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह, सुनीता जिंदल, सरिता शर्मा, सचिव हर्ष वर्धन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जे.पी. गुप्ता, सदस्य महेश जायसवाल, स्मिता सिंह, ए.के. त्रिपाठी, संरक्षक मंडल से अरविंद कुमार अग्रवाल,
डॉ. आर.के. लाल, दयाशंकर श्रीवास्तव, एम.एल. गुप्ता, महिला विंग से डॉ. नमिता सिंह, अपर्णा श्रीवास्तव, फागुनी बगची, नीलम त्रिपाठी तथा युवा विंग से अरुणाभा माईटी, संजय कुमार पांडे, बी. देवेंद्र यादव, सतीश शर्मा, डॉ. डी.पी. सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा सबने अपने-अपने विचार रखे।
ये भी पढ़ें : भरवारा 345 एमएलडी एसटीपी प्लांट में सफाई मित्रों और सुपरवाइजरों को मिली अहम ट्रेनिंग