लखनऊ। ईरानी कप में मुंबई बनाम शेष भारत का मैच ड्रॉ रहा, जिसमें पहली पारी में मिली बढ़त की वजह से मुंबई को विजेता घोषित किया गया और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने 27 साल के बाद ईरानी कप का खिताब जीता।
मुंबई ने 15वीं बार इस खिताब को अपने नाम करने में सफलता हासिल की, वहीं रहाणे की कप्तानी में इस टीम ने पहली बार ये कमाल किया। मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इकाना स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच ड्रॉ रहा, वो सरफराज खान ही थी जिनकी पारी की वजह से मुंबई ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया और उन्हें पहली पारी में बढ़त हासिल हुई थी।
इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी जिसमें सरफराज खान ने नाबाद 222 रन की पारी खेली थी और इसके दम पर ही मुंबई ने 537 रन का विशाल स्कोर शेष भारत के सामने खड़ा किया।
पहली पारी में शेष भारत ने अभिमन्यू ईश्वरन की 191 रन की पारी से 416 रन बनाए, पहली पारी में मुंबई को 121 रन की बढ़त मिली थी। 121 रन की बढ़त हासिल करने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 329 रन बनाए और टीम की कुल बढ़त 450 रन की हो गई थी।
इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। दूसरी पारी में मुंबई के लिए तनुश कोटियन ने 150 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों से नाबाद 114 रन की पारी खेली।
𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒! 🏆
Presenting the winners of #IraniCup 2024 👉 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢! 🏆 👍@IDFCFIRSTBank | @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/rbRhrth0iX
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 5, 2024
ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में टीम के लिए अहम 76 रन बनाए। दूसरी पारी में शेष भारत के गेंदबाज शारांश जैन ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। इस मैच की पहली पारी में शेष भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 5 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ेें : मुलानी-कोटियान के आगे शेष भारत की नहीं चली, मुंबई को 274 रन की बढ़त