नोएडा : प्रो रेसलिंग लीग 2026 के अपने मुकाबले में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के हाफवे मार्क पर पंजाब रॉयल्स के खिलाफ 3–2 की करीबी बढ़त बना ली है।
सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में उतरी टीगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स ने शुरुआती पांच मुकाबलों (बाउट्स) में दमदार प्रदर्शन किया।
पीडब्ल्यूएल 2026
जबकि पंजाब रॉयल्स ने अहम जीत दर्ज कर मुकाबले में खुद को बनाए रखा, जिससे नौ मुकाबलों की इस टाई का दूसरा हाफ बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स ने 86 किग्रा पुरुष वर्ग में मुकुल दहिया के शानदार प्रदर्शन के साथ मुकाबले की शुरुआत की।
दहिया ने जॉर्जिया के तारिएलगफ्रिंडाशविली पर शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और टेकडाउन, टर्न्स और एकहाई-वैल्यू थ्रो के जरिए लगातार अंक बटोरते हुए टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर मुकाबला जीतकर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।
पंजाब रॉयल्स ने 62 किग्रा महिला वर्ग में तुरंत जवाब दिया, जहां कॉमनवेल्थ सिल्वर मेडलिस्ट एनागोडिनेज़ ने सारिका मलिक के खिलाफ अपना दबदबा दिखाया।
गोडिनेज़ ने टेकडाउन और एक्सपोज़र सीक्वेंस के जरिए लगातार स्कोर किया और अंत में फॉल के जरिए मुकाबला अपने नाम करते हुए स्कोर 1–1 से बराबर कर दिया।
65 किग्रा पुरुष वर्ग में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स ने एक बार फिर बढ़त हासिल की, जहां रोहित राहल ने शाम के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक दिया।
शुरुआती पुश-आउट गंवाने के बाद राहल ने दोनों पीरियड्स में लगातार टेकडाउन लगाकर मुकाबले की दिशा पलट दी और फॉल के साथ पेरिस ओलंपिक पदक विजेता इस्लामगु से इनॉव को हराया।
57 किग्रा पुरुष वर्ग में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के कप्तान और पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए चिराग छिकारा को 17–7 से मात दी। अमन ने दूसरे पीरियड में लगातार टेकडाउन और पुश-आउट के जरिए अपनी बढ़त को मजबूत किया।
76 किग्रा महिला वर्ग में पंजाब रॉयल्स की प्रिया मलिक ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा। प्रिया ने ज्योति बेरवाल के खिलाफ अनुशासित और संतुलित प्रदर्शन किया, दूसरे पीरियड में पूरी तरह नियंत्रण हासिल करते हुए हाई-वैल्यूटेकडाउन के साथ मुकाबला समाप्त किया और 10–0 से एक तरफा जीत दर्ज की।
प्रो रेसलिंग लीग 2026 के सातवें दिन, कल यूपी डॉमिनेटर्स का सामना महाराष्ट्र केसरी से नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला रात 8:00 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूएल 2026 : 4–1 से पिछड़ने के बाद ज़बरदस्त वापसी, यूपी डोमिनेटर्स शीर्ष पर













