लखनऊ। इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व वर्ल्ड जूडो रेफरी मुनव्वर अंज़ार तुर्की के अंटालिया में होने वाली आईबीएसए की एकस्ट्रा आर्डनरी जनरल असेम्बली एंड कांफ्रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेगें।
आगामी 25 व 26 अक्टूबर को इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्टस एसोसिएशनन द्वारा आयोजित इस कांफ्रेस में भविष्य में दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य के लिये आईबीएसए के रणनीतिक विकास के मुख्य लक्ष्यों को परिभाषित किया जायेगा। यह जानकारी इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने दी।
ये भी पढ़ें : इंडियन पैरा जूडो अकादमी और एमडी जूडो क्लब रहे अव्वल
ये भी पढ़ें : जूडो रेफरी मुनव्वर 8वीं डान ब्लैक बेल्ट से सम्मानित, साथ में बड़ी जिम्मेदारी













