लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विकास सिंह (53) के अर्धशतक व अनिल सिंह (46) की उम्दा परियों के चलते नगर आयुक्त एकादश ने नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब लखनऊ महापौर एकादश को छह विकेट से हराकर जीत लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में महापौर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर बनाया। टीम मुकेश ने 38 गेंदों पर 8 चौके व एक छक्के से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं अनुराग ने 46 और सौरभ ने 30 रन का योगदान दिया। नगर आयुक्त एकादश से पंकज ने दो जबकि विकास सिंह ने एक विकेट झटका।
जवाब में नगर आयुक्त एकादश ने 24.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज आकाश 7 रन ही बना सके।
हालांकि फिर विकास सिंह ने 46 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अनिल सिंह ने 34 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 46 रन बनाए। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत तय की।
वहीं अंकित कुमार ने 35 व मनीष सिंह ने नाबाद 31 रन का योगदान किया। महापौर एकादश से अनुराग मिश्रा ने 3 जबकि मुकेश सिंह व प्रमोद राजन ने एक-एक विकेट चटकाए। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मुकेश सिंह और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आकाश कुमार और मैन ऑफ द टूर्नामेंट विकास सिंह चुने गए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान पार्षद दल के उप नेता सुशील तिवारी ‘पम्मी’, अनेक पार्षदगण तथा नगर निगम के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के अंकित बने उत्तर प्रदेश की पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम के कप्तान













